शासकीय महाविद्यालय की करोड़ो की जमीन करवाई अतिक्रमण से मुक्त, जनभागीदारी अध्यक्ष चंदवानी ने हटवाया अतिक्रमण
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ दिसंबर ;अभी तक ; नगर के कुछ तथाकथित लोगो द्वारा नई आबादी अफीम गोदाम रोड की शासकीय महाविद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया जा रहा था। जिसे सूचना मिलने पर शासकीय महाविद्यालय मंदसौर जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी और अभाविप के छात्र मौके पर पहुंचे और कॉलेज की जमीन से अतिक्रमण हटवाया और कॉलेज की करोडों की जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जो पक्ष कॉलेज की जमीन पर कब्जा कर रहा था उस पक्ष की पांच हजार फीट जमीन थी जो कि रास्ते में चली गई थी। इसके विपरित उस पक्ष ने मौके पर कॉलेज की 15 हजार फीट जमीन पर ग्रीन नेट लगाकर कब्जा कर लिया था वहां पर उस पक्ष द्वारा बुधवार को पक्का निर्माण करवाया जा रहा था जिसका विरोध शासकीय महाविद्यालय मंदसौर जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी और छात्रों ने किया।
शासकीय महाविद्यालय मंदसौर जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी ने बताया कि अतिक्रमणकर्ता बता रहें है कि वे इस जमीन का केस न्यायालय से जीते है लेकिन उन्होने कोई दस्तावेज पेश नहीं किये नियमों के अनुसार जो भी व्यक्ति कोर्ट से जमीन संबंधी मामले जीतकर आता है उसे कब्जा कलेक्टर द्वारा दिलवाया जाता है लेकिन यहां ऐसा भी नहीं हुआ। उन लोगों द्वारा कॉलेज की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था। जो हमारे द्वारा हटाया गया है। मामले में मंदसौर एसडीएम ने एक दल का गठन भी किया जो उक्त सर्वे नम्बर का सीमांकन करेंगा और मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगा।