प्रदेश
शासकीय योजनाओं के लिए ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन, 62 प्रकरण 01 करोड़ 60 लाख का किया ऋण वितरण
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 10 जनवरी ;अभी तक ; जनपद पंचायत सभाग्रह झिरन्या मे कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओं श्री आकाश सिंह के मार्गदर्शन में जिला अग्रणी बेैंक के माध्यम से समस्त शासकीय योजनाओं के लिये बैंकर्स के साथ ऋण वितरण शिविर आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिले में संचालित शासकीय योजनाओं में पात्र हितग्राहियों से बैंकर्स का सीधा संवाद किया गया। हितग्राहियों द्वारा बैंकों में छोटे-बडे़ व्यवसाय के लिए जो ऋण प्रकरण लगाये गये थे। उनमें बैंकर्स द्वारा प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरण कराये गये।
शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नार्वे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल एवं मण्डल अध्यक्ष श्री आशीष राठौर, जनपद सदस्य श्री सुनिल उपस्थित हुये। इस शिविर में ऋण वितरण संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले की प्रमुख बैंक म.प्र. ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंको के शाखा प्रबंधक/प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभाग जैसे- मत्स्य पालन, एनआरएलएम, जिला व्यापार केन्द्र, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, अन्त्याव्यवसायी इत्यादि विभाग के प्रतिनिधि के साथ श्री सुमेरसिंह सोलंकी एलडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक एमएफ श्री किरण कठाने व विकासखंड झिरन्या की आजीविका मिशन टीम उपस्थित रही। शिविर में स्व सहायता समूह की लाभांवित दीदीयों द्वारा स्वयं कि सफलता के बारे में मंच के माध्यम से बताया गया जिसका सभी बैंकर्स द्वारा सराहना की गई। शिविर के माध्यम से समस्त योजनाओ के 62 प्रकरण 2 करोड़ 30 लाख स्वीकृत किये गए एवं 62 प्रकरण 01 करोड़ 60 लाख का वितरण किया गया। शिविर का संचालन एवं आभार श्री शिवराम हिरवे द्वारा किया गया।