प्रदेश

शिवसैना ने पिपलिया मंडी में जन हितैषी मांगो को लेकर रैली निकाली, दिया ज्ञापन

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २६ नवंबर ;अभी तक ;   शिवसेना युबीटी के नेतृत्व मे जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा के पिपलियामंडी में पिपलिया मंडी चौपाटी फोर लाइन चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय, सुविधाघर, अयोध्या बस्ती में मांगलिक भवन की मांग को लेकर शिवसेना आघाड़ी भवानी सेना जिला प्रमुख श्रीमति श्यामादेवी नायक के नेतृत्व में हजारों मातृशक्ति, शिवसेनिको ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा गया।
                                   आयोजन मे मुख्यरूप से शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा, शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहहरसिंह गौड़, शिवसेना उपराज्य प्रमुख रघुवीर दास बैरागी, शिवसेना उपराज्य प्रमुख भगत राम नायक शामिल हुए। महिला अज्ञाड़ी सैना के नेत्त्व मे मुख्य अतिथियों के स्वागत मे अयोध्या बस्ती शीतला माता मंदिर से ढोल ढमाकों डीजे के साथ जय भवानी, जय शिवाजी, उद्धव साहब आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं ऐसे नारो के साथ टीला खेड़ा बालाजी शिवाजी चौक होते हुए गांधी चौराहे पर रैली पहुंची जहां रैली सभा के रूप में परिवर्तित हुई। मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला गुलदस्ता साफा बांधकर अभिनंदन किया गया। मंच पर शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा हम कल भी उद्धव साहब ठाकरे के साथ थे और आज भी उद्धव बालासाहेब ठाकरे के साथ हैं और कल भी उद्धव साहब ठाकरे के साथ रहेंगे।
                                           शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा पूर्व मैंने दबंगो लालाओं व कंजरो से लोहा लिया है, कई बार कंजरो और हमारे बीच आमने-सामने हुए, मैदान छोड़कर भागना पड़ा और मैंने कई सामाजिक धार्मिक रचनात्मक कार्य किए हैं और कर रहा हूॅ, वर्तमान में तीतरोद गांव में गौ माता की सेवा कर रहा हूं जहां पर सैकड़ो गोवंश आज जनसहयोग से समिति बनाकर गौ माता अपना सुखद जीवन व्यतीत कर रही है शासन की तरफ से अभी कोई अनुदान नहीं मिल रहा है सिर्फ जन सहयोग से ही गो माता कि सेवा की जा रही हे शिवसेना उपराज्य प्रमुख भगत रामजी नायक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के हम शिव सैनिक हैं और उनको अपना आदर्श मानकर आज भी हम शिवसेना में कार्य कर रहे हैं  कार्यक्रम समाप्ति के बाद नायब तहसीलदार को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन का वचन शिवसेना कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ ने किया इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मातृ शक्ति ने शिव सैनिक पदाधिकारीयो ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button