प्रदेश
श्रीमद् भागवत कथा की हुई बैठकी, निकाली गई कलश यात्रा
दीपक शर्मा
पन्ना १९ मार्च ;अभी तक; नगर के बेनी सागर मोहल्ला मेनका टाकिज के पास त्रिपाठी निवास में भागवत महापुराण कथा की बैठकी हुई। जिसको लेकर नगर मे कलश यात्रा निकाली गई। उक्त कलश यात्रा श्री जुगल किशोर मंदिर परिषर से प्रारंभ हुई जो गांधी चौक, बस स्टैन्ड, से होते हुए कथा स्थल तक पंहुची।
प्रथम दिवस कथा वाचक पंडित विश्वनाथ शास्त्री जी ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के पाप नष्ट हो जाते है तथा मनुष्य के अन्दर जीवन किस प्रकार से जीना चाहीए, उसका सार प्राप्त होता है। लोगो को भागवत कथा अपने जीवन मे अवश्य श्रवण करना चाहीए। उक्त कथा मेनका टाकिज स्थित वेंकट प्रसाद त्रिपाठी तथा उनके परिवार द्वारा संपन्न कराई जा रही है।