प्रदेश
श्री दिगम्बर जैन महिला संगठन के मिलन समारोह उल्लास का आयोजन हुआ, गुजराती व राजस्थानी नृत्य ने खूब समां बांधा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक जनवरी ;अभी तक ; श्री दिगम्बर जैन महिला संगठन का मिलन समारोह उल्लास,विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया।
संगठन अध्यक्ष डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया समारोह में अतिथि के रूप मे लायंस क्लब डायनामिक अध्यक्ष श्रीमती चित्रा मण्डलोई, समाजसेवी रीमा सैनी व श्रीमती संतोष सेठी उपस्थित हुई। संगठन संरक्षक श्रीमती सुशीला भूता व डॉ. कमला जैन भी अतिथियों के साथ मंचासीन हुई।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्रीमती मंडलोई ने कहा महिला संस्थाओं के आयोजन में महिलाओं को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। घर गृहस्थी की चारदीवारी से कुछ समय के लिए बाहर आकर महिलाएं अपनी रुचि के अनुसार प्रकल्पों में भाग लेकर प्रसन्नता व उत्साह से समय बिता कर नई ऊर्जा का संचय करती है। उन्होंने कहा दिगम्बर जैन महिला संगठन की सदस्याएं विभिन्न विधाओं में निपुण है। उन्होंने कहा संगठन अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी की बहुमुखी प्रतिभा से संगठन नई ऊंचाइयों प्राप्त कर रहा है।
समारोह को श्रीमती संतोष सेठी ने संबोधित करते हुए कहा महिला संगठन में महिलाएं एकजुट होकर कार्य कर रही है यह संगठन के नेतृत्व की परिपक्वता का परिचायक है।
कार्यक्रम में महिलाओं ने मंच पर विभिन्न प्रकार के नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।
श्रीमती पीनल भूता, प्रज्ञा दोशी, शुभांगी जैन, इंदु मेहता, सोमा मेहता व आयुषी कियावत ने गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती श्वेता जैन, भारती जैन, रानू जैन व टीना जैन ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। रानी अग्रवाल, मोना गर्ग व ज्योति सिंहल ने मालवी नृत्य प्रस्तुत किया।
साथ ही संगठन की लगभग 250 सदस्यों ने एक साथ सामूहिक गरबा करते हुए मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती उषा पाटनी व साक्षी जैन ने प्रथम प्रार्थना प्रस्तुत की।
मंगलाचरण नृत्य श्रीमती वंदना गोधा, चंचल मित्तल, नीतू पाटनी व मंजरी बाकलीवाल ने प्रस्तुत किया।
प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। अतिथि स्वागत संगठन अध्यक्ष डॉ. चंदा भरत कोठारी, महामंत्री भारती अग्रवाल, संगीता जैन, पूजा गांधी व कोषाध्यक्ष उषा पाटनी आदि ने किया।
अतिथियों को दिए गए सम्मान पत्र का वाचन श्रीमती आयुषी हर्ष जैन ने किया।
इस अवसर पर आयोजित सामूहिक गरबा में बेस्ट ड्रेस अप व बेस्ट परफार्मेस के पुरस्कार श्रीमती प्रज्ञा दोशी, चंचल अग्रवाल, बरखा जैन, पिनल भूता, श्वेता जैन व योजना कोठारी को प्रदान किए गए, साथ ही मंच पर प्रस्तुति देने वाली सभी सदस्यों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संगठन अध्यक्ष डॉ. चंदा भरत कोठारी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी कियावत ने किया, आभार महामंत्री भारती अग्रवाल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीमती आयुषी जैन शालिनी झांझरी, मोनिका विनायका मनीषा बोहरा, चेतना मिण्डा, शिवानी मेहता, रिया गर्ग, जागृति गर्ग, शिखा जैन, तोरल जैन, रीना जैन, दीपशिखा जैन, रक्षा जैन आदि सैकड़ों संगठन सदस्य उपस्थित थी।
समारोह को श्रीमती संतोष सेठी ने संबोधित करते हुए कहा महिला संगठन में महिलाएं एकजुट होकर कार्य कर रही है यह संगठन के नेतृत्व की परिपक्वता का परिचायक है।
कार्यक्रम में महिलाओं ने मंच पर विभिन्न प्रकार के नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।
श्रीमती पीनल भूता, प्रज्ञा दोशी, शुभांगी जैन, इंदु मेहता, सोमा मेहता व आयुषी कियावत ने गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती श्वेता जैन, भारती जैन, रानू जैन व टीना जैन ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। रानी अग्रवाल, मोना गर्ग व ज्योति सिंहल ने मालवी नृत्य प्रस्तुत किया।
साथ ही संगठन की लगभग 250 सदस्यों ने एक साथ सामूहिक गरबा करते हुए मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती उषा पाटनी व साक्षी जैन ने प्रथम प्रार्थना प्रस्तुत की।
मंगलाचरण नृत्य श्रीमती वंदना गोधा, चंचल मित्तल, नीतू पाटनी व मंजरी बाकलीवाल ने प्रस्तुत किया।
प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। अतिथि स्वागत संगठन अध्यक्ष डॉ. चंदा भरत कोठारी, महामंत्री भारती अग्रवाल, संगीता जैन, पूजा गांधी व कोषाध्यक्ष उषा पाटनी आदि ने किया।
अतिथियों को दिए गए सम्मान पत्र का वाचन श्रीमती आयुषी हर्ष जैन ने किया।
इस अवसर पर आयोजित सामूहिक गरबा में बेस्ट ड्रेस अप व बेस्ट परफार्मेस के पुरस्कार श्रीमती प्रज्ञा दोशी, चंचल अग्रवाल, बरखा जैन, पिनल भूता, श्वेता जैन व योजना कोठारी को प्रदान किए गए, साथ ही मंच पर प्रस्तुति देने वाली सभी सदस्यों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संगठन अध्यक्ष डॉ. चंदा भरत कोठारी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी कियावत ने किया, आभार महामंत्री भारती अग्रवाल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीमती आयुषी जैन शालिनी झांझरी, मोनिका विनायका मनीषा बोहरा, चेतना मिण्डा, शिवानी मेहता, रिया गर्ग, जागृति गर्ग, शिखा जैन, तोरल जैन, रीना जैन, दीपशिखा जैन, रक्षा जैन आदि सैकड़ों संगठन सदस्य उपस्थित थी।