प्रदेश

श्री नमन कुमार के धर्म कदम का श्रीसंघ करेगा बहुमान

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ११ डेबेर्र ;अभी तक ;   श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ के अध्यक्ष श्री प्रेमेन्द्र चौरड़िया, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, समन्यवक श्री वीरेन्द्र भण्डारी, महामंत्री श्री सुनिल जैन व श्री मुकेश खमेसरा तथा कोषाध्यक्ष श्री अनिल संघवी ने बताया कि मंदसौर नगर में आचार्य श्री जिनसुन्दरसूरीश्वर जी म. सा. तथा आचार्य श्री धर्मबोधिसूरीश्वर जी म.सा. द्वारा आगामी 14 दिसम्बर को मुमुक्षु युवा श्री नमन कुमार कोचर को जैन शास्त्र सम्मत दीक्षा प्रदान की जा रही है। मुमुक्षु का मंदसौर आगमन हो चुका है। मूर्तिपूजक संघ द्वारा निर्णय किया गया है कि श्री संघ द्वारा मुमुक्षु श्री नमनकुमार की गृहस्थाश्रम से बिदाई बेला में उन्हें समारोहपूर्वक अभिनन्दन पत्र भेंट कर उनका सम्मान तथा उनके धर्म कदम का बहुमान किया जाएगा।

मूर्तिपूजक संघ के अधिकाधिक धर्म प्रेमियों से इस समारोह में भाग लेने का आव्हान किया है तथा कहा है कि वे आयोजन सफल बनाये। इस अवसर पर पंचान्हिका महोत्सव का आयोजन श्री चिन्तामणी पार्श्वनाथ श्वेताम्बर मंदिर में चल रहा है। श्री आराधना भवन जैन श्री संघ तथा  विजय सुरेन्द्रसूरि स्मारक ज्ञान मंदिर ट्रस्ट सफल बनाने में जुटे हुए है।

Related Articles

Back to top button