प्रदेश

श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में नववर्ष का आरंभ ‘संगत’ के साथ हुआ

महावीर अग्रवाल 
मंदसौर एक जनवरी ;अभी तक ;   1 जनवरी 2025 को नए साल की शुरुआत सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्म पीठ श्री प्रेम प्रकाश पंथ कि मन्दसौर शाखा श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष अनुसार इस भी सिंधी समाज के सैकड़ों स्त्री पुरुष एवं बच्चों ने नये वर्ष के प्रारंभ में भगवान श्री लक्ष्मीनारायण, भगवान श्री झूलेलाल जी, आचार्य सदगुरु टेऊँराम जी महाराज, सद्गुरु सर्वानंद जी महाराज, सतगुरु शांति प्रकाश जी महाराज, सद्गुरु हरिदास जी महाराज की आरती के साथ किया।
इस आशय की जानकारी सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि प्रयागराज कुंभ से पंचम पिठाधिश्वर सद्गुरु स्वामी भगतप्रकाश जी महराज के मुखारविंद से इन्टरनेट के माध्यम से नववर्ष 2025 के आगमन के उपलक्ष्य पर हरिनाम संकीर्तन सत्संग के वीडियो का प्रसारण किया गया जिसमें गुरु महाराज ने कहा कि आप संगत पर ईश्वर एवं सतगुरु कि हमेशा कृपा हो, मन आपका शुभ विचारों में लगे एवं मानव मात्र के जीवन में सुख, समृद्धि, शान्ति व सदभावना से आप सफल हो। इन्हीं मंगल कामनाओं का गुरु महाराज ने पल्लव पाकर रहमत बख्शी।
शिवानी ने बताया कि इस पावन अवसर पर प्रातः कालीन आरती मंडली द्वारा प्रारंभ किए गए श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के पाठों का भोग से प्रेम प्रकाश ग्रन्थ के अंतिम अध्याय शांति के दोहे का शुभ उच्चारण श्रीमती पुष्पा पमनानी किया व ग्रन्थ साहिब पर रुमाल श्रीमती निर्मला शिवानी, दिव्या शिवानी एवं रेखा उतवानी ने अर्पित कर संपन्न किया। आज मौसम एकदम ठंडा था उसके बावजूद श्रद्धालु संगत ने गुरु दरबार में हाजिरी दी व श्री मंदिर में मत्था टेककर व आपस में गले मिलकर सकारात्मक वातावरण में एक दूसरे से हाथ जोड़कर गले मिलकर खुशनुमा माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आभार प्रदर्शन श्रीमती पुष्पा पमनानी ने प्रकट किया

Related Articles

Back to top button