प्रदेश
संजय गांधी उद्यान में आयोजित श्रीराम कथा का हुआ विश्राम
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ दिसंबर ;अभी तक ; सुयश रामायण मण्डल के तत्वावधान में संजय गांधी उद्यान में आयोजित श्री राम कथा में गुरुदेव दशरथ भाई जी ने व्यासपीठ से कहा जीवन रूपी नदियां के दो किनारे हैं। अनुकूलता की हवा चलने पर जीवात्मा सुख के किनारे हो जाता है और जीवन की प्रतिकूलता ही उसे दुख के किनारे लाकर खड़ा कर देती है। हर स्थिति में सत्संग तथा भगवान का नाम जीव को सम रहने का सामर्थ्य प्रदान करता है। हमें भगवान के चरित्र के माध्यम से जीवन जीने के ढंग को सीखना चाहिए। धर्म की स्थापना तथा साधु संतो की रक्षा हेतु राम 14 वर्ष की वनयात्रा प्रारंभ की।
आपने कहा कि हमें हमारी वेशभूषा , भोजन तथा संग पर ध्यान देना आवश्यक है , अन्यथा आने वाली पीढ़ी 5 जी के संक्रमण से ग्रसित होगी। गुरूदेव ने कहा कि सनातन धर्मावलंबियों को देवताओं के चित्रों को छापने से बचना चाहिए ताकि हमारे देवताओं के अपमान से हम बच सके।
कथा के दौरान लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने व्यासपीठ का पूजन कर दशरथ भाई जी से आशीर्वाद लिया तथा सभा को संबोधित करते हुए राम कथा के महत्व को बताया। आपने कहा कि कथा से जीवन सुंदर बनता है राम सनातन के प्राण है। दशरथ भाई जी पूरे देश में राम कथा के माध्यम से दशपुर को गौरव प्रदान कर रहे है। आपने कहा कि पहली कथा विधि महाविद्यालय में हुई थी जिसमें भी मुझे आने का सौभाग्य मिला था तथा बीच में भी मुझे आने का मौका मिला तथा आज भी मैं कथा में आने सौभाग्य मिला है।
राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने भी पौथी पूजन किया । आपने सुयश रामायण मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा की धर्म के कार्य की निरंतरता को अगर सीखना है तो इस मंडल से सीखो लगातार 21 वर्ष तक धर्म की गंगा बहाना और राष्ट्र को सत्संग करवाना सनातन की उत्तम सेवा है । मैं सुयश रामायण मंडल से निवेदन करता हूं कि धर्म की गंगा आगे भी बहाते रहे इसे यहीं विराम ना दें और मैं भी इस मंडल का आज से सदस्य बनना चाहता हूं। इस अवसर पर कई लोगों ने सुयश रामायण मंडल के सदस्य बनने की बात कही।
विधायक विपिन जैन ने भी धर्म सभा को संबोधित किया और कहा कि राम की कथा सुनना और उसे जीवन में उतारना दोनो जीवन को सुंदर बनाते है। धर्म की गंगा सदैव बहती रहनी चाहिए। आपने यह कथा हर वर्ष आयोजित होना चाहिए उसमें मेरी ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
कथा में पौथी पूजन मुख्य यजमान पूर्व पार्षद सुरेश माया भावसार परिवार ने किया। कथा के दौरान भागवताचार्य प्रद्युम्न पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष मदनलाल राठौर, पूर्व जनपद सीईओ राधाकृष्ण वाक्तरिया नगरी, डॉ. रोहित धाकड़, डॉ. ज्योति धाकड़ चित्तौड़गढ़, अजय सोनी, उम्मेदसिंह किंतुखेड़ी, ईश्वरलाल घोड़ेला नरसिंहपुरा, केशवसिंह राठौर, त्रिभुवन कविश्वर किशोर शर्मा, राजा सोनी, राजकुमार शर्मा, अनिल शर्मा पिपलिया, गौरव अग्रवाल, अपूर्व सक्सेना, स्वदेशी जागरण मंच के अंकुश पालीवाल, कनिष्क शर्मा, किशन पाण्डेय, जय बजरंग सेना के सूरज बैरागी, आदित्य मारोठिया, शुभम सुरावत, सिंधी समाज के काका दृष्टानंद नैनवानी, वासुदेव सेवानी, दयाराम सेवानी, मनोहर नैनवानी, गिरीश भगतानी, डॉ. अभिजीत जैन, लोकेश जैन, उमेन्द्र जैन, दिनेश सोनी, प्रदीप सोनी, सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
विधायक विपिन जैन ने भी धर्म सभा को संबोधित किया और कहा कि राम की कथा सुनना और उसे जीवन में उतारना दोनो जीवन को सुंदर बनाते है। धर्म की गंगा सदैव बहती रहनी चाहिए। आपने यह कथा हर वर्ष आयोजित होना चाहिए उसमें मेरी ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
कथा में पौथी पूजन मुख्य यजमान पूर्व पार्षद सुरेश माया भावसार परिवार ने किया। कथा के दौरान भागवताचार्य प्रद्युम्न पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष मदनलाल राठौर, पूर्व जनपद सीईओ राधाकृष्ण वाक्तरिया नगरी, डॉ. रोहित धाकड़, डॉ. ज्योति धाकड़ चित्तौड़गढ़, अजय सोनी, उम्मेदसिंह किंतुखेड़ी, ईश्वरलाल घोड़ेला नरसिंहपुरा, केशवसिंह राठौर, त्रिभुवन कविश्वर किशोर शर्मा, राजा सोनी, राजकुमार शर्मा, अनिल शर्मा पिपलिया, गौरव अग्रवाल, अपूर्व सक्सेना, स्वदेशी जागरण मंच के अंकुश पालीवाल, कनिष्क शर्मा, किशन पाण्डेय, जय बजरंग सेना के सूरज बैरागी, आदित्य मारोठिया, शुभम सुरावत, सिंधी समाज के काका दृष्टानंद नैनवानी, वासुदेव सेवानी, दयाराम सेवानी, मनोहर नैनवानी, गिरीश भगतानी, डॉ. अभिजीत जैन, लोकेश जैन, उमेन्द्र जैन, दिनेश सोनी, प्रदीप सोनी, सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।