प्रदेश

संभाग स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में नियुद्ध गुरूकुल के तीन खिलाड़ियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २८ दिसंबर ;अभी तक ;   उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के खेल कैलेंडर अनुसार 27 दिसंबर को संभाग स्तरीय निशानेबाजी (राइफल और पिस्टल) प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन में किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज मंदसौर के 10 खिलाड़ियों ने सहभागिता की। पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी राजू कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में वर्षा सेन प्रथम स्थान और चेतना पाटीदार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं पुरुष वर्ग में तरुण शर्मा ने 5वें स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के ये तीनों खिलाड़ी चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में विक्रम यूनिवर्सिटी की ओर से सहभागिता करेंगे। मंदसौर के ये सभी खिलाड़ियों ने नियुद्ध गुरुकुल की शूटिंग रेंज मंदसौर के प्रशिक्षक प्रवीण भंडारी के निर्देशन में तैयारी की और ये उपलब्धि हासिल की। महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर.के.  वर्मा, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, वर्ल्ड नियुद्ध फेडरेशन के फाउंडर  नियुद्धाचार्य डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव एवं नियुद्ध एयरगन एवं आर्चरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन मंदसौर के सभी पदाधिकारीयो ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button