प्रदेश

सकल जैन समाज द्वारा तीर्थंकर भगवान महावीर जनकल्याणक पर आयोजित चल समारोह व धर्मसभा में शामिल होवे

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १९ अप्रैल ;अभी तक;  सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक श्री संजय मुरड़िया, श्री अशोक कुमार मारू, श्री अरविन्द मेहता, महामंत्री श्री प्रतापसिंह कोठारी, श्री सुनील तलेरा, श्री सुरेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए विकास भण्डारी ने बताया कि तीर्थंकर भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 20 अप्रैल शनिवार को सायं 7.30 बजे सकल जैन समाज के द्वारा चन्द्रपुरा मेन रोड़ स्थित श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में नवमनोनीत सकल जैन समाज के पदाधिकारियों का सम्मान एवं अतिथि का उद्बोधन कार्यक्रम होगा जिसमें वक्ता के रूप में कोटा विश्वविद्यालय की उपकुलसचिव एवं अ.भा. खरतरगच्छ महासंघ की महिला शाखा की संयोजिका डॉ. जोली भण्डारी मंदसौर पधार रही है वे यहां आयोजित धर्मशाला में वक्ता के रूप में भगवान महावीर के धर्म एवं दर्शन पर अपने विचार रखेगी। दिनांक 21 अप्रैल रविवार को प्रातः 8.30 बजे बीपीएल चौराहा स्थित शांतिनाथ जिनालय दिगम्बर जैन मंदिर (तार बंगला) से विशाल जुलूस निकलेगा जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होकर चन्द्रपुरा मेन रोड़ स्थित आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम पहुंचेगा। यहां सकल जैन समाज की नवकारसी का आयोजन होगा। चल समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री पदम कुमार टाटिया (चेन्नई) होंगे। वे वर्तमान में कई जैन संस्थाओं से जुड़े है तथा वे खरतरगच्छ श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ के महामंत्री भी है। तथा तमिलनाडू के कई जैन मंदिरों में विशिष्ट पदों पर सुशोभित है। मंदसौर नगर के सभी जैन धर्मावलम्बियों से सकल जैन समाज आव्हान करता है कि वे दिनांक 20 अप्रैल को आयोजित धर्मसभा व 21 अप्रैल को आयेाजित चल समारोह में शामिल होवे तथा दोनों कार्यक्रमों की गरिमा बढ़ावे।
प्रातःकाल निकलेगी वाहन रैली- 20 अप्रैल शनिवार को प्रातः 9 बजे जीवागंज स्थित राजेन्द्र विलास से सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा वाहन रैली निकालीजायेगी जो कि नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण करेगी।

Related Articles

Back to top button