प्रदेश

सकल जैन समाज मंदसौर के द्वाारा पांच दिवसीय तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर १९ अप्रैल ;अभी तक;  सकल जैन समाज मंदसौर के द्वाारा पांच दिवसीय तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में शुक्रवार को बण्डीजी के बाग में सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में भोपाल दूरदर्शन के न्यूज एडिटर एवं जैन दर्शन के विद्वान डॉ. अंकुर अरूण जैन (शास्त्री) मुख्य वक्ता एवं अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा, निवृत्तमान अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्री श्री प्रतापसिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष श्री विकास भण्डारी, सकल  जैन समाज शिक्षा प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती सुनीता चौधरी, युव प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री रितेश पोखरना, उपाध्यक्ष श्री अभिनव जैन भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में पधारने पर मुख्य वक्ता डॉ. अंकुर अरूण जैन शास्त्री का सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर बहुमान भी किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता डॉ. अंकुर जैन ने कहा कि भगवान महावीर के विचार व सिद्धांत प्रत्येक मनुष्य के जीवन में महत्व रखते है चाहे वह जैन हो या अजैन। आज पूरा विश्व भगवान महावीर के विचारों सिद्धांतों पर चिंतन करने की ओर अग्रसर है। पूरे विश्व में भगवान महावीर के वास्तविक अनुयायी है तो केवल उनकी पूजा पद्धति को स्वीकार करने की बजाय उनके संदेशों को जीवन में आत्मसात करे और अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह को अपनाये। हमें अपने जीवन में वैचारिक सहिष्णुता के गुण को अपनाना पड़ेगा। हमारे विचार उचित है लेकिन दूसरे के विचार भी उचित हो सकते है यह समझना पड़ेगा। यदि हमने जीवन में दूसरे के विचार को महत्व देना सिख जायेंगे तो हम प्रभु महावीर के अनेकांतवादी दर्शन को भी समझ लेंगे। हमारे जीवन में हमने इस दर्शन को समाप्त कर लिया है। इसी कारण घर परिवारों मेें क्लेश है। हम अनेकान्तवादी बने दूसरो के विचारों को समझे, उसका पक्ष जाने यही अनेकान्तवाद है। हमें महावीर के धर्म दर्शन की बारिकियों को समझना जरूरी है तभी हम उनके वास्तविक अनुयायी कहलायेंगे।

सकल जैन समाज संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि युवा वर्ग अपनी क्षमता को पहचाने और उसे समाज के सृजन में लगाये। युवा ही राष्ट्र की सम्पत्ति है युवा वर्ग जब अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक विचारों के लिये करेंगे तो निश्चित ही राष्ट्र व समाज का गौरव बड़ेगा। निरंतर बड़ते रहना रूकना नहीं, यही युवाओं के जीवन का ध्येय होना चाहिये। जिस दिन हम अपनी शक्ति को पहचान जायेंगे उसी क्षण हम स्वयं और समाज राष्ट्र के लिये उपयोगी बन पायेंगे।
निवृत्तमान अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों मंे मंदसौर में प्रभु महावीर जन्म कल्याणक कार्यक्रम का स्वरूप बड़ा और और पांच दिवसीय कार्यक्रम होने से समाज की प्रत्येक इकाई सक्रियता से कार्यक्रमों से जुड़ी हैं
कार्यक्रम में सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा ने भी अपने विचार रखे। स्वागत उद्बोधन युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री रितेश पोखरना ने दिया तथा अतिथि परिचय प्रतीक चण्डालिया ने दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला, समाजसेवी कमल कोठारी, संजय लोढ़ा, अभय चौरड़िया, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण सिद्धार्थ कोठारी, अंकित कीमती, राकेश दुग्गड़, अक्षय मारू, इशान जैन, दीपक लोढ़ा, अमन सखलेचा, जयेश डांगी, अंशुल कोठारी, अभय श्रीमाल, अंकित छाजेड़, अनिकेत जैन, शैलेन्द्र जैन, अभिषेक जैन, जय नाहर, चिराग जेतावत, अक्षय जैन, पिंकेश चौरड़िया, सिद्धार्थ पामेचा, दिशांत डांगी, संदीप जैन, रिंकेश पाटनी, अर्पित कुदार, प्रियांश डूंगरवाल भी उपस्थित थे। संचालन प्रतीक चण्डालिया ने किया व आभार अभिनव जैन ने माना।

Related Articles

Back to top button