प्रदेश
सभी खिलाड़ी अनुशासन के साथ खेले – उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 9 दिसम्बर ;अभी तक ; उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने नूतन स्टेडियम में 68 वीं राष्ट्रीय स्तर हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद सरस्वती एवं मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया । संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई ।
खिलाड़ी द्वारा मार्च फास्ट निकाला गया । हॉकी खिलाड़ी सराहना राठोर द्वारा खेल की शपथ दिलाई गई। उप मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों एवं कोच से परिचय प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित होगी । इस प्रतियोगिता में 26 राज्यों के 474 खिलाड़ी भाग लेंगे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, स्थानीय जनप्रतिनिधी, कोच एवं खिलाड़ी मौजूद थे।
शुभारंभ अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने कहा यह हमारे लिए गौरव की बात है कि 26 राज्यों के टीम हमारे जिले में खेलने के लिए आई है। सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी हमारे देश का भविष्य है। सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने देश का नाम रोशन करें। हमारे खिलाड़ियों ने बहुत से गोल्ड मेडल लिए हैं। सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेल खेले। विजय पराजय तो होती रहती हैं, लेकिन अनुशासन से खेले। कोई भी खिलाड़ी निराश ना हो।