प्रदेश
सभी नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से जन कल्याण शिविरों में जाए : कलेक्टर
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 9 जनवरी ;अभी तक ; कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में जन कल्याण अभियान के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से जन कल्याण अभियान के शिविरों में जाएं। इसके साथ ही जितने भी आवेदन आते हैं, उनको ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें। श्रम विभाग सभी पात्र व्यक्तियों को संबल योजना से जोड़े। शिविर में अधिक से अधिक आवेदन आए, इसके लिए सभी नोडल अधिकारी विशेष प्रयास करें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। इस बात का विशेष ध्यान रखें। जिन शिविरों में अब तक 50 से कम आवेदन आए हैं, वहां पर दोबारा शिविर आयोजित करें। एक भी पत्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।
शिविर में 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएससी सेंटर के एक कर्मचारी को अनिवार्य रूप से शिविर में बुलाएं। इसके साथ ही शिविर में सीएचओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। जिससे पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बन सके। शिविर के दौरान लाभ प्राप्त करने वाली हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित करें। जनकल्याण अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविर की निगरानी के लिए जिला पंचायत में कंट्रोल रूम स्थापित करें। प्रतिदिन शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों की जानकारी प्राप्त करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।