प्रदेश

समस्याओं के निराकरण के लिये अल्पबचत अभिकर्ता सांसद श्री गुप्ता से मिले, केन्द्रीय वित्तमंत्री से मुलाकात हेतु ज्ञापन सौंपा

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २० नवंबर ;अभी तक ;  20 नवंबर को सांसद श्री सुधीर गुप्ता के निवास पर जाकर अल्पबचत अभिकर्ताओं ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए चर्चा की तथा भारत सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात हेतु एक ज्ञापन पत्र सौंपा।
                                   इस मुलाकात में नीमच एवं मंदसौर जिले के अल्पबचत अभिकर्ताओं ने सहभागिता की। इस ज्ञापन में मुख्य रूप से अभिकर्ताओं को आने वाली समस्याओं का एवं उनके संभावित समाधान का जिक्र किया गया है।
                                सांसद सुधीर गुप्ता ने सभी अभिकर्ताओं की बात को सुना। सांसद श्री गुप्ता भी पूर्व में एजेंट रह चुके हैं इसलिए वह हमारी समस्याओं से पहले से वाकिफ हैं। सभी ने आपसे निवेदन किया कि आप अभिकर्ता हित में हमारी समस्याओं को संसद में उठाएं और वित्त मंत्रालय से इन समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास करें। इस पर उन्होंने तुरंत ही अपने निजी सचिव को बुलवाकर  अभिकर्ता  प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात दिसंबर महीने में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से करवाने के निवेदन का एक पत्र बनाने की कहा। संभवतः दिसंबर महीने में अभिकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में  वित्त मंत्री से सांसद के साथ जाकर मुलाकात करेगा।
                                   आज के इस कार्यक्रम में मेरे साथ नीमच जिले के जिला अध्यक्ष श्री सुनीलपाठक,मंदसौर जिले के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश पोरवाल, श्री विनोद नवले, बिना भावसार, अनीता पांडे, सुरेश जैन, दिलीप मंादलिया, विरेन्द्र सोनी, हर्ष भार्गव, रमेश गुप्ता, नितेश बंसल एवं वरिष्ठ सदस्य श्री कमलेश नलवाया एवं मंदसौर जिले के बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष अभिकर्ता साथ में थे।

Related Articles

Back to top button