सरस्वती शिशु मन्दिर उ.मा. विधालय अजयगढ मे विज्ञान मेला प्रर्दशनी का किया गया आयोजन
दीपक शर्मा
पन्ना ३० नवंबर ;अभी तक ; अजयगढ़ तहसील मुख्यालय में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च०मा० विधालय में विज्ञान मेला (डिवाइस प्रदर्शन) का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता शा० उत्कृष्ट विधालय की प्राचार्य श्रीमती रागिनी नामदेव के द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि के रूप मे अखिलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि विज्ञान प्रदर्शनी मेला मे अनेक माडलों का प्रदर्शन किया गया है। जो सराहनीय है, उन्होने सभी छात्र छात्राओं से आंगे भी प्रयास करने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर छात्र विजय सेन, राजेन्द्र प्रजापति, सौरब पटेल, आदित्य दीक्षित, दिनेश सुनकर, महक रैकवार, रक्षा गौतम, कमलेश रैकवार, रक्षा रावत किजल माली आदि भैया बहिनो ने अपने डिवाइस प्रदर्शित किये इस अवसर पर विधालय के अनेक अभिभावक एंव गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए तथा बच्चो के प्रयास की सराहना की विधालय नवीन प्राचार्य दिवाकर खरे के निर्देशन मे सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा समस्त आचार्य परिवार का सहयोग रहा तथा जेपी अवस्थी ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान पत्रकार तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।