प्रदेश
सलेहा थाना पुलिस नें एक आरोपी सहित पांच नग भैंसो के साथ पिकअप वाहन किया बरामद
दीपक शर्मा
पन्ना एक दिसंबर ;अभी तक ; सलेहा थाना प्रभारी सलेहा थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया। जिसमें पांच नग भैंसे लदी हुई थी, संबंधित पिकअप वाहन से एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जो अवैध रूप से पशु परिवहन कर रहा था, संबंधित के पास कोई भी वैधानिक दस्तावेज नहीं थें। उक्त वाहन मडैयन महराजपुर के पास से पकड़ा गया है।
पुलिस ने उक्त वाहन से जिस आरोपी को पकड़ा है उसका नाम जाबिर अली है, जो ग्राम भटिया का निवासी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अतंर्गत्त अप.क्र. 313/24 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।