सलेहा थाना मुख्यालय में सट्टा खिलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा
पन्ना एक जनवरी ;अभी तक ; जिले के सलेहा थाना क्षेत्र में सट्टा का कारोबार चरमसीमा पर चल रहा है, पुलिस द्वारा समय समय पर कार्यवाही भी की जाती है, लेकिन थाना मुखलय से लेकर आस पास के ग्रामो में सट्टा का कारोबार निरन्तर जारी है तथा पुलिस सट्टा को रोक पाने मे नाकामयाब रहती है, इसी के चलते विगत महिनो सलेहा मे पदस्थ रही तत्कालीन थाना प्रभारी सरिता तिवारी को थाना से हटा दिया गया था, तथा उनके स्थान पर अनिल राजपूत को पदस्थ किया गया था, लेकिन श्री राजपूत ने सट्टा कारोबार को बंद कराने मे असफल साबित हो रहें है।
पुलिस ने बीते दिवस एक आरोपी को सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है, जिसका नाम मयूर उर्फ शीलू जैन उम्र 30 साल निवासी जैन मंदिर के पास सलेहा है। उसके खिलाफ पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 5 सट्टा पर्ची, 01 पेन एवं नगदी 5100 रूपये जप्त किये जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना सलेहा में अप.क्र. 1/25 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है।