प्रदेश

सवाई भाट के सुमधुर गीतों ने पशुपतिनाथ मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर समां बांधा

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर २६ नवंबर ;अभी तक ;   भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर प्रतिदिन रात्रि 8.30 बजे से देर रात्रि तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इन कार्यक्रमों को देखने के लिये श्रोताों की भीड़ उमड़ रही है। कल सोमवार की रात्रि को नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा सवाई भाटी इण्डियन आइडल फेन नाईट्स का आयोजन किया गया।

सवाई भाट ने भगवान पशुपतिनाथ की महिमा प्रदर्शित करने वाले गीत ‘‘कैलाश के निवासी, उन्हें नमो बारंबार हो…..‘‘ से गीत संगीत के कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने फिल्म कच्चे धागे के लोकप्रिय गीत ‘‘कच्चे धागे प्यार के नहीं तोड़ना………..’’ गीत की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। उन्होने ‘‘तेरे नाम से  मैं जी लू तेरे नाम से मैं मर जाऊ……..’’ गीत पर भी खूब दाद बटोरी। सवाई भाट ने फिल्म कोयला का मशहूर गीत ‘‘सांसों की माला में सिमरु पी का नाम ……….’’ गाकर मेले के सांस्कृतिक रंगमंच पर समा बांध दिया। उन्हांेने तेरे नैनों ने ऐसा जादू किया ……..’‘ गीत पर भी खूब वाहवाही लूटी। सवाई भाट ने ‘‘छाप तिलक सब छिना, तुझसे नैना मिलाइके………’’ गीत की प्रस्तुति दी। जिस पर तालियां गूंज उठी। सवाई भाट के पूर्व उनके साथ आये साथी कलाकार प्रियंका शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, ललित बैरागी, ने भी कई लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुतियां दी। डांस ग्रुप के द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई और मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। डांस ग्रुप के कलाकारों ने एक्रोबैटिक बैलेंस डांस, पंजाबी डांस, फायर डांस की भी प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। पवन बैरागी (ताल म.प्र.) के मार्गदर्शन में उनके साथ आये कलाकारों ने पशुपतिनाथ मेला में अपनी प्रस्तुतियां से ऐसा समा बांध दिया कि श्रोता उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।

इसके पूर्व नपा परिषद के द्वारा कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे भाजपा जिला महामंत्री पं. राजेश दीक्षित, पूर्व महामंत्री अजयसिंह चौहान, युवा नेता भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, डॉ. क्षितिज पुरोहित, नीतिन ब्रिजवानी, शा. महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश चंदवानी, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, जिला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष ब्रजेश जोशी के द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती जयश्री कोटवानी भी शामिल हुई। इन सभी का स्वागत नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला सभापति भावना जयप्रकाश पमनानी, मेला समिति सदस्यगण रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, ईश्वरसिंह चौहान एड., दीपक गाजवा, माया भावसार, दिव्या अनूप माहेश्वरी, संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी, पार्षदगण निलेश जैन, गोवर्धन कुमावत, कमलेश सिसौदिया, सुनीता भावसार, गरिमा भाटी, सुनीता गुजरिया, शांति दिनेश फरक्या, कमरूनिशा अंसारी, विनय दुबेला, महेन्द्र परिहार, राजेश गुर्जर आदि के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button