प्रदेश
सवेंदनशील व्यवहार को अपनाया जाना होता है
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ दिसंबर ;अभी तक ; विश्व एड्स दिवस 2024 थीम अधिकारों की राह अपनाएं- मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार जिसमें 01 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक गतिविधियां आयोजित की जानी है, उसके परिपालन में दिनांक 03.12.2024 को एआरटी केन्द्र मंदसौर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग आफिसर एंव शासकीय नर्सिंग कालेज की छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्री गोविंद सिंह चैहान जिला मदंसौर द्वारा किया गया एंव एचआईवी, एड्स के कारण ,बचाव, सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. निशान्त शर्मा नोडल अधिकारी एआरटी केन्द्र मंदसौर द्वारा यूनिवर्सल वर्क प्रिकाशंस एंव पोस्ट एक्सपोजर प्रोफाईलएक्सेस की बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
डॉ. कमलेश कुमावत सीनियर मेडिकल आफिसर एआरटी केन्द्र मंदसौर द्वारा एचआईवी एड्स एक्ट अधिनियम 2017 को पढ़ाया गया व एचआईवी के साथ जी रहे लोगों के क्या अधिकार है, साथ ही हमें उनकी गोपनीयता को कायम रखते हुए उनके प्रति सवेंदनशील व्यवहार को अपनाया जाना होता है, डॉ. शुभम सिलावट द्वारा हेपेटाईटिस के प्रकार , व बचाव के बारे में बताया गया। कार्यशाला का संचालन जिला मीडिया अधिकारी डॉ.एम.एल कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर डापकु, आईसीटीसी, व एआरटी स्टाफ, उपस्थित रहा , कार्यशाला आभार बीना व्यास शर्मा एआरटी परामर्शदाता द्वारा माना गया।