प्रदेश

सहकारी समिति में भारी अनिमित्ताए जांच कराये जाने की मांग

दीपक शर्मा

पन्ना ३१ दिसंबर ;अभी तक ;  मछुआ सहकारी समिति सिमरी सूरत महेवा में भारी अनिमित्ताओं का मामला प्रकाश मे आया है, जिसके संबंध मे स्थानीय लोगो ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई है, .

आवेदन में बताया गया कि सिमरी सूरत बांध का दस वर्षीय मत्सय पालन हेतु पट्टा प्रदान किया गया था, उसके बावजूद नियमो के विपरीत क्षेत्र के एक दबंग व्यक्ति द्वारा बाहरी लोगो को बुलाकर मछली पालन का कार्य किया जा रहा है, तथा जिन लोगो को पट्टा दिया गया था, उनके साथ विवाद किया जा रहा है, मछली पालन विभाग के निर्देश अनुसार मछुआ समाज के लोगो को ही प्राथमिकता देकर लाभ देने तथा जीवन यापन करने का नियम है, उसके बावजूद संबंधित लोगो द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा है, स्थानीय लोगो ने संबंधित दंबग व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button