प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर कें भवन निर्माण में घटिया मटेरियल का किया जा रहा उपयोग

दीपक शर्मा

पन्ना एक दिसंबर ;अभी तक ;  पन्ना जिले मे चल रहे निर्माण कार्यो में व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है, इसी का परिणाम है कि स्थानीय निर्माण एजेन्सीयों को मानिटिरिंग की जिम्मेवारी ने देकर प्रदेश स्तरीय निर्माण एजेन्सीयों को मानिटिरिंग की जिम्मेवारी साठ गाठ करके दी जाती है। जिससे संबंधित निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को आर्थिक लाभ पंहुच सकें तथा संबंधित विभाग के अधिकारीयों को भी मोटा कमीशन मिल सकें।

पन्ना जिले मे चल रहें विभिन्न निर्माण कार्यो मे भोपाल स्तर की निर्माण ऐजेन्सीयों द्वारा करोड़ो रूपये के कार्यो की मानिटिरिंग भोपाल मे बैठकर की जा रही है। इसी का परिणाम है कि निर्माण कार्यो मे लगातार व्याप्क स्तर पर फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है तथा अमानक सामग्री का उपयोग करते हुए किसी प्रकार कार्य को पूर्ण कर दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कें अतिरिक्त भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जो अत्यन्त ही गुणवत्ताहीन एवं अमानकम मटेरियल से तैयार किया जा रहा है। 55 लाख की लागत से बनने वाले उक्त भवन का कार्य पुलिस हाउसिंग बोर्ड निर्माण एजेन्सी के माध्यम से कराया जा रहा है। जिसमें व्याप्क स्तर पर अनिमित्ताए की जा रही है। गौरतलब है कि चल रहें निर्माण कार्य के संबंध में गड़बड़ी की जानकारी विभाग के एसडीओ यादव को लोगो द्वारा दी जा चुकी है, लेकिन हप्तो बीत जाने के बावजूद विभाग के जिम्मेवारी अधिकारी देखने तक नहीं आयें। उक्त मामले के संबंध में स्थानीय विधायक डॉक्टर राजेश वर्मा तथा जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है। लेकिन उक्त संबंधितो द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। ज्ञात हो कि जिले में अधिकारीयों तथा जन प्रतिनिधियों की मिली भगत से भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़ा चल रहा है। इसी लिए जिम्मेवार किसी भी विषय में गंभीरता से नही लेते है और न ही गड़बड़ी करने वालो पर कार्यवाही कराते है।

Related Articles

Back to top button