प्रदेश
सिंगरौली के बरगवां मे सामूहिक हत्याकांड ; सेप्टिक टैंक मे मिले चार शव, दो की हुई पहचान, फैली सनसनी
एस पी वर्मा
सिंगरौली ४ जनवरी ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बरगवां थाना क्षेत्र हिन्डाल्को एल्यूमिनियम व पावर प्लांट के गेट नंबर तीन के पास मकान के पीछे मौजूद सेफ्टीक टैंक मे हत्याकारित चार लोगों का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. कड़ी मशक्कत के बाद चारो शवों का बाहर निकालने पर दो की पहचान हो गयी है जबकि बचे दो के पहचान के लिए पुलिस लगी है. घटना की सूचना के बाद विधायक,डी एम , ए पी व ए एस पी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
घटना की जानकारी मे ए एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार की सायं स्थानीय निवासी बिहारी प्रजापति के द्वारा बरगवा टी आई शिव पूजन को सूचित किया कि हरि प्रसाद प्रजापति निवासी जयंत के मकान के सेफ्टी टैंक से दुर्गन्ध आ रही है. जिसके बाद टी आई श्री मिश्रा घटना स्थल पर पहुँचे और सेफ्टी टैंक मे एक साथ चार शव देख वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित किया जहाँ सभी पहुंचे और रेसक्यू कर चारो शवों को बाहर निकाला गया. जिसमे एक की मकान मालिक हरि प्रसाद प्रजापति के 30 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रजापति के रूप मे हुई है जबकि दूसरे की पहचान करण हलवाई निवासी जयंत के रूप मे हुई है. .
ए एस पी श्री वर्मा ने बताया कि मृतक सुरेश प्रजापति व करण हलवाई दोनों निवासी जयंत से 1 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के लिए घटना स्थल वाले नये मकान मे आये थे जहाँ चार की सामूहिक हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. ए एस पी ने बताया कि बाकि शवों की पहचान जल्द हो जाएगी, फिलहाल एफ एस एल की टीम घटना स्थल पर पहुँच गयी है और बारीकी से पड़ताल मे जुट गयी है. जल्द ही सामूहिक हत्याकांड का पर्दाफास हो जायेगा.