प्रदेश
सियाराम बाबा से जुड़े कार्यक्रम से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो मृत, 20 घायल
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 27 दिसम्बर ;अभी तक ; मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में संत सियाराम बाबा के निधन के उपरांत आज आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलट जाने के चलते दो की मृत्यु हो गई, और करीब 20 घायल हो गए।
खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरा वाहन ओवरटेकिंग के प्रयास में बेड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम जिरभार के समीप पलट गया।
दुर्घटना के चलते बाहर गिरे 45 वर्षीय रामचंद्र मालाकार और 60 वर्षीय लखन मालाकार की वाहन के नीचे ही दब जाने से मृत्यु हो गई। यह सभी लोग सालाखेड़ी के निवासी थे और आज संत सियाराम बाबा के निधन से जुड़े कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लौट रहे थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के चलते 20 लोग घायल भी हुए हैं, इनमें से आठ को बेड़िया के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।