प्रदेश

सीए सप्ताह अंतर्गत मंदसौर शाखा ने रक्तदान शिविर आयोजित किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २९ जून ;अभी तक;  यदि आपके शरीर के रक्त की एक बूंद भी किसी का जीवन बचाने में काम आती है, तो इससे बढ़कर पुण्य का और कोई कार्य नहीं है। हमारे वेदों में भी रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना गया है। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसकी जान बचाने में उपयोग होगा, यह रक्तदान करते समय आपको भी मालूम नहीं है, और ऐसा दान निश्चित ही सबसे बड़ा दान कहलाता है। मन्दसौर सीए ब्रांच धन्यवाद की पात्र है कि उन्होंने अपने सदस्यों के साथ साथ विद्यार्थियों को भी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया।
उक्त विचार शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर की जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री नरेश चंदवानी ने दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की मन्दसौर ब्रांच द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। अपने इस अमृत महोत्सव में इंस्टीट्यूट की समस्त शाखाओं में सीए सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मन्दसौर ब्रांच भी 25 जून से प्रतिदिन अलग अलग गतिविधियां आयोजित कर सीए सप्ताह को पूरे जोश के साथ मना रही है। इसमें हमारे सदस्यों, उनके परिवारजनों व विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। भविष्य में भी ब्रांच द्वारा निरन्तर शैक्षणिक व सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जाता रहेगा।
शिविर में सीए रोहन सोमानी, सीए नयन जैन, सीए नीतेश भदादा, सीए जय विजयवर्गीय, सीए सिद्धार्थ विजयवर्गीय, सीए वैभव सोमानी, सीए जिम्मी, सीए कुलदीप पाटीदार, सीए महेश खत्री, विनायक माहेश्वरी, अपर्ण पोरवाल, रोशन माखिजा, नमन कुमावत, दुर्गेश तिवारी, प्रणव दरख आदि ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ. सौरभ मंडवारिया का भी स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सीए विरेन्द्र जैन, सीए राजेश मंडवारिया, सीए विनय अग्रवाल, सीए अंकुश जैन, सीए अंकित नागर, सीए योगेन्द्र जैन, सीए राजेश जैन, सीए आयुष जैन, सीए आशीष जैन, सीए अर्पित मेहता आदि ने किया। संचालन सीए अंकित नागर ने किया। आभार प्रदर्शन सीए विकास भंडारी ने किया।

Related Articles

Back to top button