प्रदेश

सुरक्षा गार्ड कर्मचारियों का शत प्रतिशत पुलिस वेरिफिकेशन करें : कलेक्टर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 30 दिसंबर ;अभी तक ;   कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी सुरक्षा गार्ड/ कर्मचारी है उन सभी का शत प्रतिशत पुलिस वेरिफिकेशन करवाए। टीबी अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करें। इसके साथ ही जितने भी जन कल्याण अभियान के शिविर चल रहे हैं। उसमें अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग करवाए और टीबी की जांच करें। जिले में जितने भी निजी एक्स-रे मशीन है वहां पर टीबी के मरीजों की स्क्रीनिंग करवाना सुनिश्चित करें। कितने लोगों की स्क्रीनिंग की गई उसकी रिपोर्ट प्रत्येक दिन बनाएं।

Related Articles

Back to top button