प्रदेश

सेंट थॉमस  विद्यालय में अल्पसंख्यक  एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी  दिवस मनाया गया     

महावीर अग्रवाल

 मन्दसौर  १८ दिसंबर ;अभी तक;            सेंट थॉमस विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों के  विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने के प्रयास किए जाते हैं ,उसी श्रृंखला में प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस के दिशा निर्देश में कक्षा छठी की शिक्षिकाओ श्रीमती पूर्वा काटें, श्रीमती रेचल भाटी, श्रीमती पूनम नेगी, श्रीमती निशा नायर, श्रीमती ज्योति श्यामनानी एवं श्रीमती प्रीति साबू के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने  नृत्य नाटिका व पोस्टर के माध्यम से अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के महत्व के बारे में जागृत किया व   भारतीय समाज में अल्पसंख्यकों की समावेशित और सद्भाव की भावना को प्रोत्साहित   करने के लिए प्रेरित किया।
                                    साथ ही अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर लाखों प्रवासियों द्वारा अपने मेजबान और घरेलू देशो की अर्थव्यवस्थाओ में किए गए योगदान को पहचाने और उनके बुनियादी मानवाअधिकारों  के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने के अवसर से भी अवगत करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन छात्रा रायना भुरिया वह छात्र नैतिक दवे ने किया।  छात्रा मीतांशी जैन ने अल्पसंख्यक दिवस व छात्र जियाना सेवलदासानी ने अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के विषय पर  भाषण प्रस्तुत किया  । व धन्यवाद भाषण छात्र अमय साकक्ले  ने दिया। उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संगीता सिंह रावत ने दी

Related Articles

Back to top button