प्रदेश
सैलाना विधायक को गिरफ्तार कर जेल भेजा
अरुण त्रिपाठी
रतलाम,11 दिसंबर ;अभी तक ; | पुलिस ने रतलाम में बड़ा प्रदर्शन करने से पहले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तार कर लिया। विधायक आदिवासी समाज के साथ बुधवार को रतलाम-सैलाना रोड पर बंजली हवाई पट्टी पर आंदोलन करने वाले थे। यह आंदोलन जिला अस्पताल में विधायक और डॉ. सीपीएस राठौर के बीच विवाद के बाद हुई एफआईआर के खिलाफ था, जिसकी जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी।
एएसएपी राकेश खाका ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रदर्शन को लेकर किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई थी। पुलिस ने विधायक समेत 8 लोगों को अभिरक्षा में लिया है। गौरतलब है कि डॉ. राठौर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक के समर्थन में आदिवासी समाज एकत्रित होने वाला था। विधायक ने 4 राज्यों के आदिवासी समाजजनों से रतलाम आने का आह्वान किया था। प्रदर्शन से पहले ही सुबह 11 बजे विधायक और सार्थको को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।
ज्ञातव्य है कि भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉ. सीपीएस राठौर के बीच 5 दिसंबर को जिला अस्पताल में विवाद हो गया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। डॉक्टर ने विधायक को अपशब्द कहे तो विधायक की भी डॉक्टर से तू-तू, मैं-मैं हो गई थी। इसके बाद विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ और डॉक्टर की रिपोर्ट पर विधायक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए है ।