प्रदेश
स्कूटी सवार मां बेटी नहर में गिरी, माँ को बचाया गया बेटी लापता
मयंक शर्मा
खंडवा ९ दिसंबर ;अभी तक ; ओंकारेश्वर के मोटक्का थाना इलाके में यहां से 60 किमी दूर नर्मदा नदी की मुख्य नहर के पास स्कूटी सवार मां बेटी नहर के पास से गुजर रहे थे और तभी उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और दोनों स्कूटी सहित नहर में जा गिरे। मां को बचा लिया गया है लेकिन बेटी लापता है।
ओंकारेश्वर निवासी प्रमिला गोस्वामी (50) अपनी बेटी भूमिका गोस्वामी (21) के साथ स्कूटी से भोंगावा जा रही थीं। ओंकारेश्वर बांध की मुख्य नहर के किनारे चलते समय स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों मां-बेटी स्कूटी सहित नहर में गिर गईं। तहसीलदार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य की निगरानी की।
मोरटक्का चैकी प्रभारी रमेश गवले ने बताया कि नहर का बहाव एक्वाडक्ट पुल की ओर है, जहां तक सर्च अभियान चलाया गया है। हालांकि, अब तक भूमिका का पता नहीं चल पाया है। घटना से परिवार शोक में है और मौके पर मौजूद है।
ओंकारेश्वर थाना प्रभारी श्री ओकार सिंधिया ने बताया कि घटना रविवार की है। मां को लोगों ने सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया है जबकि बेटी का पता नहीं चल पाया है। बेटी की तलाश की जा रही है। नहर में पानी गहरा होने और पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों डूबने लगीं तो उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई। मां-बेटी की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग पहुंचे और मां को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
मदद करने पहुचे युवक करण ने बताया कि वो लोग ईंट बना रहे थे तभी नहर के पास से चीखने की आवाज सुनाई दी। दौडकर नहर के पास पहुंचे तो देखा कि नहर में कोई डूब रहा था। उसे बचाने के लिए कुछ लोग नहर में कूदे और एक महिला को सुरक्षित बचाया। महिला की बेटी भी साथ में थी जो नहर में गिरी थी उसका अभी पता नहीं चल पाया है।