प्रदेश

स्कूली विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम 31 जनवरी तक होगें : डीएफओ श्री रायखेरे

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 2५  दिसंबर ;अभी तक ;   वनमंडलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वन विभाग एवं म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले स्कूली विद्यार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम अनुभूति के इस वर्ष के शिविरो का आयोजन वन विभाग मन्दसौर द्वारा 31 जनवरी 2025 के मध्य किया जा रहा है। वनमण्डल मन्दसौर अंतर्गत कुल 10 शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसमें वनमण्डल मन्दसौर के3 05 परिक्षेत्रों में प्रति परिक्षेत्र 02 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रति शिविर शासकीय विद्यालयों के 126 प्रतिभागीयों को शिविर में शामिल किया जायेगा। इस प्रकार अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों के लगभग 1260 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। अनुभूति कार्यक्रम के दौरान सर्वोच्चतम जीव बाघ, चीता एवं तेंदूरों के बारे में अधिक जागरूक करने एवं जंगलो को बचाने एवं पारिस्थितिकीय तंत्र के संतुलन में बाघ की महत्वपूर्ण भूमिका से परिचय कराने के उद्देश्य से इस वर्ष की थीम ‘मैं भी बाघ’ और ‘हम है बदलाव रखी गई है।
वनमण्डल मन्दसौर अंतर्गत भानपुरा परिक्षेत्र में 25 एवं 26 दिसम्बर 2024 को ताखाजी हिंगलाजगढ़ वनक्षेत्र में, गांधीसागर अभ्यारण्य पश्चिम में 27 एवं 28 दिसम्बर 2024 को टपकुडी वनक्षेत्र में, गांधीसागर अभ्यारण्य पूर्व में 30 एवं 31 दिसम्बर 2024 को धांगा वनक्षेत्र में, मन्दसौर परिक्षेत्र में 08 एवं 10 जनवरी 2025 को धुंधलेश्वर महादेव रेवास देवड़ा में, गरोठ परिक्षेत्र में 16 एवं 17 जनवरी 2025 को धर्मराजेश्वर (बौद्ध गुफाएँ) वनक्षेत्र में अनुभूति शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button