प्रदेश

स्कूल परिसर में जाम छलका रहे युवक गिरफ्तार

मोहम्मद सईद
शहडोल 3 दिसंबर अभीतक। मदिरा का शौक फरमाने वाले युवक अब शासकीय संस्थाओं को भी नहीं बख्श रहे हैं। कुछ युवक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के बरामदे बैठकर जाम छलका रहे थे, कि तभी पुलिस टीम वहां पहुंच गई और इन शराबखोरों को धर लिया।
                            पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले के विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में शराबखोरी या किसी भी प्रकार के असामाजिक कृत्य की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार रात कोतवाली पुलिस ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर के बरामदे में शराब का सेवन कर रहे तीन युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
                            टीआई. कोतवाली अरविंद जैन के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, आरक्षक कपिल सोलंकी व गिरीश चौहान ने चेकिंग के दौरान रात्रि करीब 10 बजे जैतहरी रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राथमिक शाला के बरामदे में तीन युवकों को शराब पीते हुए पकड़ा। पुलिस ने मौके से शराब की बोतल, पानी के पाउच, डिस्पोजल गिलास और नमकीन भी बरामद किया है।।
                                टीआई. कोतवाली अरविंद जैन ने बताया कि जिन युवकों को शराबखोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया है उनमें।आशुतोष पनगरे  उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13, उज्ज्वला कॉलोनी, अनूपपुर, शुभ शर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 09, बिहारी कॉलोनी, अनूपपुर और अक्षत यादव उम्र 20 वर्ष, निवासी बिहारी कॉलोनी, अनूपपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि।आरोपियों के खिलाफ कोतवाली अनूपपुर में धारा 36(ब) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस को सूचना दें-एसपी
                              वहीं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने नागरिकों से अपील की है, कि यदि जिले के किसी भी विद्यालय या आंगनवाड़ी केंद्र में कोई व्यक्ति शराबखोरी या अन्य असामाजिक गतिविधि करता है, तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम में दें। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि शिक्षा के पवित्र स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त रखा जा सके, पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button