प्रदेश

स्वच्छता को स्वभाव बनाना होगा   – अजीजुल्लाह खान

महावीर अग्रवाल 
मन्दसौर एक दिसंबर ;अभी तक ;   स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य व हमारी समृद्धि से सीधा सम्बन्ध होता है । यदि हमारे आसपास गंदगी रहेगी तो हम स्वस्थ नहीं रह पाएंगे और यदि हम स्वस्थ नहीं होंगे तो हमारी  समृद्धि भी संभव नहीं होगी । हो सकता है किसी को यह साधारण बात लगे किंतु हमारे सुखी, स्वस्थ व समृद्ध जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
स्वच्छता के भाव को हमें हमारे स्वभाव का एक अनिवार्य अंग बनाना होगा । जिस प्रकार से हम हमारे घर के अन्दर साफ सफाई रखते हैं ठीक उसी प्रकार से हमें हमारे घर के बाहर व आसपास साफ सफाई रखनी होगी तभी हम अपने मन्दसौर नगर को *”स्वच्छ व स्वस्थ* *मन्दसौर”* बना पाएंगे।
उक्त बात स्वच्छता एंबेसेडर अजीजुल्लाह खान ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में  श्रीचंद भावनानी, रामचंद्र रैकवार, सत्यनारायण सरगरा, महेश शर्मा, रमेश सोनी, इंजी. सुनील व्यास, डॉ. देवेंद्र पुराणिक, इंजी. एस के जैन, बंशीलाल टांक, अनिल श्रोत्रिय आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।

Related Articles

Back to top button