प्रदेश

स्वामित्व योजना के हितग्राहियों को आज होगा अधिकार अभिलेख वितरण, जिले के इतवारी गंज मंडी में आयोजित होगा कार्यक्रम

आनंद ताम्रकार
बालाघाट 26 दिसम्बर ;अभी तक ;  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से स्‍वामित्‍व योजना के तहत अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे। स्वामित्व योजनान्तर्गत जिले के 56004 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख वितरित किये जायेंगे। नागरिकों को उनके स्वामित्व के अधिकार पूरे देश में एक साथ वितरित किये जायेंगे। जिसका जिले स्तर और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए केंद्रीय कार्यक्रम का प्रसारण जिला व पंचायतों में किया जाएगा। जिले के इतवारी गंज कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जबकि हर पंचायतों में ग्रामीणों व हितग्राहियो को एकत्रित कर प्रसारण किया जाएगा। कलेक्‍टर श्री मृणाल मीना के निर्देशों पर विभिन्‍न राजस्‍व अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है।
इन अधिकारियों को होंगे दायित्व
                                                कार्यक्रम का नोडल अधिकारी जिपं सीईओं श्री अभिषेक सराफ को नियुक्‍त किया गया है। वहीं प्रोटोकॉल मंचासीन अतिथियों की बैठक की जिम्मेदारी एसडीएम श्री गोपाल सोनी की होगी। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए मप्र पूर्व क्षेत्र विविकं लि. प्रभारी अधीक्षण यंत्री श्री दीपक उइके होंगे। इसके साथ ही सम्पूर्ण कार्यक्रम के मंच संचालन का प्रभार जिपं बालाघाट आकाशवाणी केंद्र के श्री अजय बैस का होगा। जिला सूचना केंद्र से सुभाष ठाकरे कार्यक्रम स्‍थल पर प्रसारण के संबंध में नेटवर्क ऑउटपुट का भार संभालेंगे। उनके सहयोग के लिए विवेक मेश्राम व अनिल लिल्हारे होंगे। जबकि दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्या पूजन व रंगोली व्यवस्था के लिए प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीपमाला मंगोदिया, हितग्राहियों/कृषको को कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस छोड़ने के लिए, हितग्राहियों का चयन व अतिथियों का आमंत्रण तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार, कार्यक्रम के लिए हितग्राहियों/कृषको की उपस्थिति के लिए जपं बालाघाट सीईओ ममता कुलस्ते व सीईओ वारासिवनी दीक्षा जैन व लालबर्रा सीईओ चंदरसिंह मंडलोई तथा कृषि उपसंचालक राजेश खोबरागड़े, स्वागत व्यवस्था सहायक संचालक उद्यान क्षितिज कराडे और स्व सहायता समूह के हितग्राहियों की व्यवस्था के लिए आजीविका मिशन परियोजना प्रबंधक श्वेता मेहतो को दायित्व सौंपे गए है।

 


Related Articles

Back to top button