प्रदेश
स्व. सचिन गुप्ता की स्मृति में रियायती दर स्टेशनरी मेले का आयोजन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ अप्रैल ;अभी तक; अग्रवाल हेल्प फेडरेशन कोबरा ग्रुप द्वारा स्वर्गीय श्री सचिन गुप्ता की स्मृति में समाजसेवी अनिल गुप्ता , आशीष गुप्ता परिवार द्वारा अग्रसेन मांगलिक भवन परिसर में 50 फीसदी दर पर आयोजित स्टेशनरी
मेले में स्कूली बच्चों के लिए काम में आने वाले लीड, पेन ,कंपास से लेकर स्कूल बैग ,पानी की बॉटल ,टिफिन, और कापियां, रजिस्टर आदि एक से एक बेहतर क्वालिटी के 50 फीसदी दर में सभी ने प्राप्त किये I
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि अग्रवाल हेल्थ फेडरेशन द्वारा अग्रवाल समाज के बच्चों के लिए 50 फीसदी रियायती दर पर जो स्टेशनरी मेला आयोजित किया गया है यह सराहनीय कार्य है। स्वर्गीय सचिन गुप्ता की स्मृति में गुप्ता परिवार द्वारा इस प्रकार के आयोजन करना अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक हैं I अग्रवाल समाज सेवा प्रकल्पों में हमेशा अग्रणी भूमिका मंदसौर शहर में निभाता आया है। जरूरतमंद की मदद करने में अग्रवाल हेल्प फेडरेशन कोबरा ग्रुप अपने नाम के अनुरूप जुड़ा हुआ है । समाज सेवा एवं मानव सेवा के क्षेत्र में हमेशा आगे रहता है। विशेषकर चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में हेल्प फेडरेशन ने मंदसौर शहर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है ।आज स्वर्गीय श्री सचिन गुप्ता की स्मृति में आयोजित स्टेशनरी मेला समाज के विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छा रहा I
आरंभ में अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी एवं स्व. सचिन गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया तथा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया I अतिथियों का स्वागत अग्रवाल समाज देसी पंचायत के महासचिव ओम अग्रवाल सर, अग्रवाल हेल्थ फेडरेशन के संरक्षक सुरेश गर्ग ,श्रवण अग्रवाल , विमल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजेश मित्तल, राजकुमार सिहंल, अनीश अग्रवाल, किशोर अग्रवाल ,राकेश गोयल, मनीष गर्ग, रत्नेश गर्ग, आशीष अग्रवाल, निखिल सिंघानिया ,प्रवीण गुप्ता ,श्रीमती ज्योति गुप्ता ,श्रीमती ममता अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रवाल एमआईटी ने किया तथा आभार सुरेश गर्ग अंकित ने माना, I
समाजसेवी अनिल गुप्ता, विनोद गर्ग अंबिका, अमरकांत गर्ग ,अनिल ऐरन मेडिकल , राजमल गर्ग, नन्दकिशोर अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल ,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती बीना गर्ग एवं पार्षद श्रीमती प्रमिला गोयल की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ I समारोह की अध्यक्षता देसी पंचायत समाज के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने की I
आरंभ में अतिथियों ने महाराजा अग्रसेन जी एवं स्व. सचिन गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया तथा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया I अतिथियों का स्वागत अग्रवाल समाज देसी पंचायत के महासचिव ओम अग्रवाल सर, अग्रवाल हेल्थ फेडरेशन के संरक्षक सुरेश गर्ग ,श्रवण अग्रवाल , विमल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, राजेश मित्तल, राजकुमार सिहंल, अनीश अग्रवाल, किशोर अग्रवाल ,राकेश गोयल, मनीष गर्ग, रत्नेश गर्ग, आशीष अग्रवाल, निखिल सिंघानिया ,प्रवीण गुप्ता ,श्रीमती ज्योति गुप्ता ,श्रीमती ममता अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रवाल एमआईटी ने किया तथा आभार सुरेश गर्ग अंकित ने माना, I