प्रदेश

*हापा गुजरात)-नाहरलगुन(अरूणाचल प्रदेश) के मध्‍य  स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन* 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ जनवरी ;अभी तक ;  खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि यात्रियों की मांग एवम सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर हापा से नाहरलगुन के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन चलेगी।  यह सुविधा अगले आदेश तक जारी रहेगी।
ट्रेन संख्या 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल  08 जनवरी, 2025 से अगली सूचना तक हापा से प्रति बुधवार को 00.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(12.55/13.05, बुधवार), नागदा(13.53/13.55), उज्‍जैन(15.05/15.10) एवं मक्‍सी 16.30/16.32) होते हुए शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन(अरुणाचल प्रदेश) पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल एक्‍सप्रेस 11 जनवरी, 2025 से अगली सूचना तक नाहरलगुन से प्रति शनिवार को 10.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(08.18/08.20 सोमवार), उज्‍जैन(09.03/09.05), नागदा(09.50/09.52) एवं रतलाम(10.20/10.30) होते हुए मंगलवार को 00.30 बजे हापा पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेन्‍द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाड, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़,  रुठियाई,  गुना,  शिवपुरी,  ग्वालियर,  इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस,  वाराणसी,  गाजीपुरसिटी,  बलिया,  छपरा,  हाजीपुर,  शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगडि़या, नौगछिया, कटिहार,  बरसोई,  किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुरी, न्यू मिसामारी, रंगापाड़ा नॉर्थ और हारमती स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 09525 हापा नाहरलगुन स्‍पेशल हापा से 15 एवं 29 जनवरी तथा 05 एवं 12 फरवरी को नहीं चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09526 नाहरलगुन हापा स्‍पेशल 18 जनवरी तथा 01, 08 एवं 15 फरवरी को नाहरलगुन से नहीं चलेगी।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
***

Related Articles

Back to top button