प्रदेश
107 करोड़ की लागत से बनी 9 किमी नवीन 3 लेन सड़क का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण, 30 नवंबर को होगा भव्य शुभारंभ
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 29 नवम्बर ;अभी तक ; अति संवेदनशील घाट की तकनीकी खामियों को दूर कर नवीन मार्ग बनाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने क्षेत्र की जनता की और से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
विगत वर्षों में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने संसद सत्र के दौरान सदन में खलघाट-मानपुर एनएच-3 पर आये दिन होने वाली गम्भीर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार एवं विभागीय मंत्री के ध्यानाकर्षण में लाकर अविलंब समाधान करने के लिए आग्रह किया था।
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने सदन में उक्त गंभीर विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षण करते हुए बताया था कि खलघाट-मानपुर एनएच-3 के मध्य होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से न जाने कितनी माताओं ने अपने बेटों को, बहनों ने अपने भाइयों को, छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने अपने माता-पिता व अन्य सगे सम्बन्धियों को खोया है और यह स्थिति निरन्तर बनी हुई है।
सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के आंकड़ों के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं मनुष्य की गलतियों के कारण होती है और लगभग 3-4 प्रतिशत सड़क में गड्ढों एवं अन्य कमियों के कारण होती है। इसी मार्ग के गणेश घाट पर एक किलोमीटर के दायरे में सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी है, जो कि निरंतर होने वाली घटनाओं का स्थान बन चुका था।
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने आंकड़ों सहित अपनी बात रखते हुए बताया था कि खलघाट-मानपुर (दूरी लगभग 70 किलोमीटर) सड़क दुर्घटनाओं के विषय पर हुए एक अध्ययन अनुसार वर्ष 2016 से 2018 कुल 978 दुर्घटनाएं हुई। जिसमें 1267 लोगों की मृत्यु हुई है। इसी दौरान 626 माइनर बच्चों एवं न जाने कितने नो-जवानों की जीवन लीला समाप्त हो गयी। विगत 17 जुलाई 2022 को महाराष्ट्र परिवहन की एक बस भी इसी रोड़ पर स्थित नर्मदा नदी में गिरने से लगभग 13 लोगों की मृत्यु हो गयी थी।
सांसद डॉ. सोलंकी ने बताया था कि क्षेत्र की जनता ने मुम्बई-आगरा मार्ग के इस स्थान पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के साथ ही मार्ग की तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए कई बार मांग की जा रही थी। अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने सभापति के माध्यम से सरकार से आग्रह करते हुए राजमार्ग-3 पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए ठोस से भी ठोस कदम उठाने के लिए आग्रह किया था ताकि कोई माँ अपने लाल को और कोई बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिये न तरसे।
राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने संसद सत्र के दौरान सदन में व संबंधित मंत्री को खलघाट-मानपुर एनएच-3 (गणेश घाट) की तकनीकी खामियों को लेकर तर्क सहित अपनी बात रखी थी जिसका परिणाम यह रहा कि आम जनता की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार के द्वारा 107 करोड़ की लागत से 3 लेन की नवीन सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया जिसका शुभारंभ 30 नवंबर 2024 को होने जा रहा है।