प्रदेश
11 से 15 दिसम्बर तक संजय उद्यान में जैन भागवती दीक्षा के निमित्त पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ दिसंबर ;अभी तक ; मलकापुर (महाराष्ट्र) के युवक श्री नमनकुमार पियुषभाई कोचर की मंदसौर के संजय गांधी उद्यान में दिनांक 14 दिसम्बर शनिवार को जैन भागवती दीक्षा होने जा रही है। परम पूज्य जैन आचार्य श्री जिनसुंदर सूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री धर्मबोधिसूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 13 की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह दीक्षा महोत्सव होने जा रहा है दीक्षा महोत्सव के निमित्त दोनों आचार्यों व जैन संतों का मंदसौर नगर के आराधना भवन मंदिर नईआबादी में मंगल प्रवेश हो चुका है।
आचार्यद्वय श्री जिनसुंदरसूरिश्वरजी व धर्मबोधि सूरिश्वरजी म.सा. की सद्प्रेरणा व मार्गदर्शन में आराधना भवन श्रीसंघ द्वारा पांच दिवसीय महोत्सव की तैयारियां की जा चुकी है। प्रतिदिन दीक्षा महोत्सव की तैयारियों को लेकर आराधना भवन श्रीसंघ व मंदसौर के अन्य धर्मावलम्बियों के मध्य चर्चाये हो रही है। रात्रि में ज्ञान चर्चा के दौरान आचार्यद्वय के द्वारा दीक्षा महोत्सव के लिये श्रावक श्राविकाओं को उनकी क्षमतानुसार जिम्मेदारियां दी जा रही है।
आराधना भवन श्रीसंघ अध्यक्ष श्री दिलीप रांका, ट्रस्ट अध्यक्ष सरदारमल धाकड़ ने बताया कि आचार्यद्वय की प्रेरणा व पावन निश्रा में दिनांक 11 दिसम्बर, बुधवार से दीक्षा महोत्सव प्रांरभ हेागा। प्रातः 9 से 11 बजे तक श्रावक श्राविकाओं के द्वारा सामायिक कर दीक्षा की अनुमोदना की जायेगी। रात्रि 7.30 बजे से श्रीसंघ की पाठशाला के बच्चों के द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी।
इस मौके पर हैदराबाद के संगीतकार पार्थ शाह भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देंगे। 12 दिसम्बर गुरूवार को दीक्षा महोत्सव के द्वितीय दिवस प्रातः 9 बजे जैन साधु साध्वियों के उपकरणों की वंदनावली का कार्यक्रम होगा। दोप. 2.30 बजे मेहंदी की रस्म होगी। जिसमें श्रीसंघ से जुड़ी महिलायें व बालिकाये दीक्षा महोत्सव हेतु अपने हाथों में मेहंदी सजायेगी। रात्रि 8 बजे मुमुक्षु की विदाई रस्म का कार्यक्रम होगा जिसमें साकेत भाई संगीतकार के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। चतुर्थ दिवस 14 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 6.30 बजे शुभ मुहुर्त में मुमुक्षु को आचार्यद्वय के द्वारा दीक्षा दी जायेगी। इसके बाद 11.30 बजे जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन समाज का सधर्मी स्वामी वात्सल्य होगा। पंचम दिवस 15 दिसम्बर रविवार को प्रातःकाल महिला मण्डल के द्वारा सत्तभेदी पूजन का आयोज होगा।
मंदसौर नगर व जिले के सभी आमंत्रित श्रावक श्राविकाओं, जैन श्वेताम्बरि मूर्तिपूजक समाज, आराधना भवन श्रीसंघ से जुड़े परिवारों से श्रीसंघ व ट्रस्ट आग्रह करता है कि वे इस पांच दिवसीय जैन भागवती दीक्षा महोत्सव में शामिल होवे।