प्रदेश
13 जनवरी को मतदान जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 10 जनवरी ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन में 10 जनवरी को प्राचार्य डॉ. शैली जोशी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता क्लब द्वारा आगामी गतिविधियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
मतदान जागरूकता अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ. ओएस मेहता ने बताया कि 13 जनवरी को मतदान जागरूकता के अंतर्गत जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रो संदीप बिडला, प्रो गोविंद मेहरा, प्रो जगदीश डावर तथा प्रो संजय कोचक द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. गणेश पाटिल भी उपस्थित थे।