प्रदेश
15 लाख रु कीमत की एमडीएमए जप्त
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जनवरी ;अभी तक ; जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने सूचना पर 15 लाख रु कीमत की एमडीएमए और 5 हजार रु कीमत का अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हे।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने कंट्रोल रूम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पिपलियामंडी नारायणगढ़ रोड पर सगस बावजी के मंदिर के पास बरखेड़ा वीरपुरिया फेंटे पर कार्यवाही करते हुए लालसिंह पिता बद्रीलाल भाटी जाति बावरी 26 निवासी नौगांवा थाना वाय डी नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.508 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए कीमत 15 लाख रु एवं 5 किलोग्राम डोडाचूरा कीमत 5000 रु जप्त किया गया।घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की गई हे। घटना में पुलिस पूछताछ जारी हे।