पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की
खंडवा १४ दिसंबर ;अभी तक; कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के सप्लायरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने राजस्थान से आकर बुरहानपुर के खकनार थाना क्षेत्र से अवैध हथियार खरीद कर उन्हें ऊंची कीमत पर बेचने वाले दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सात अवैध पिस्टल सहित 10 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने जब्त किए हैं। दोनों बदमाश राजस्थान के पुराने हिस्ट्री शीटर भी हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी बलराम राठौड़ सूचना मिली थी कि अवैध देशी पिस्टल के दो सप्लायर हथियार खरीदकर लेकर जाने वाले हैं। घेराबंदी की गई। इसमें राजस्थान के दो युवा देराराम पिता आदूराम लेगा जाति जाटए निवासी ग्राम आरवा थाना सरवाणाए जिला जालौर और लक्ष्मण सिंह पिता राणाराम सारण जाति जाट निवासी ग्राम कैकड थाना सेडवाए जिला बाडमेर को पकड़ा गया। तलाशी में इनके बैग से पुलिस को 7 देशी पिस्टल सहित 10 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। इसकी कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है।
आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली खंडवा में धारा 25 ;1.बीद्ध ;एद्धए 25;1द्ध ;1बीद्ध 7 ;1द्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर फिलहाल जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड के बाद पूछताछ में उनसे और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।