16 साल से फरार हत्यारा बुरहानपुर में पकडा गया
ं
खंडवा २० नवंबर ;अभी तक ; बुरहानपुर जिले केेेेेे नेपानगर थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को धर दबोचा है जिसने 16 साल पहले खंडवा में हत्या कर फरार था । आरोपी बुरहानपुर में पहचान छुपाकर रह रहा था। उसने अपने लिए नया आधार कार्ड तक बनवा लिया था। लेकिन आखिर वह पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।
पुलिस ने बंदी बनाकर केस दर्ज कोर्ट में पेश किया जहां से खंडवा जिले की किल्लौद थाना पुलिस ने उसे हासिंल किया है।ें फरारी काट रह आरोपीे रामचंद्र उर्फ सुरेश गोंड़ 47 वर्ष है।फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम भी खंडवा पुलिस ने घोषित कर रखा था।
नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि आरोपी रामचंद्र उर्फ सुरेश मूलतः हरदा जिले के ग्राम भवरदी थाना छीपावड़ का रहने वाला है। वर्ष 2008 में खंडवा जिले के ग्र्राम जूनापानी में खेती व मजदूरी करने के दौरान आपसी विवाद के चलते हरदा जिले के विश्नोई नामक युवक की हत्या कर फरार हो गया था। वह उसी की बाइक लेकर बैतूल व अकोला के रास्ते बुरहानपुर आ गया था। तब से नेपानगर के बीड़ क्षेत्र में रह रहा था 18 नवंबर को बीड़ निवासी हेमलता पत्नी विप्पल धुर्वे ने थाने में शिकायत की थी कि पड़ोस में रहने वाला सुरेश बेवजह विवाद करता है। पूर्व में भी एक हत्या करने की बात कहते हुए उसकी भी हत्या करने की धमकी देता है। सुरेश को जब थाने बुला कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा सच उगल दिया। इससे सोलह साल पुराने हत्या के मामले का राजफाश हो गया।