श्री राम लला सरकार के चमत्कारों से आश्चर्यचकित हो रहे लोग सकरिया के झारखंडन धाम में बढ़ रही भीड, प्रत्येक शनिवार लगेगा दिव्य दरबार
दीपक शर्मा
पन्ना ३ जनवरी ;अभी तक ; पवित्र नगरी पन्ना से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सकरिया के पास जंगल में स्थित झारखंडन धाम में पधारे अयोध्या के चमत्कारी संत श्री राम लला सरकार के चमत्कारों से लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। प्रतिदिन यहां भीड़ बढ़ रही है यहां आने वाले लोगों को श्री राम लला सरकार भूत भविष्य और वर्तमान की जानकारी आईने की दिखा रहे हैं। 2 जनवरी 2025 को यहां सैकड़ों लोग पहुंचे और महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया, बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्री राम लला सरकार ने प्रत्येक शनिवार को दिव्य दरबार लगाने का निर्णय लिया है ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिले और धर्म का प्रचार भी चलता रहे, .
श्री राम लला सरकार मुख्य रूप से देश को हिंदू राष्ट्र और गाय को राष्ट्र माता घोषित करवा कर सभी बूचड़खाने बंद करवाने व धर्म के प्रचार के लिए देश भर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में भ्रमण कर विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। वर्तमान में लगभग 1 माह से उनका ठिकाना प्राचीन झारखंडन धाम में बना हुआ है, और वह यहीं से देश के विभिन्न क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों में पहुंचकर अनुष्ठान कर रहे हैं। श्री राम लला सरकार ने बताया कि पन्ना जिला ऋषि मुनियों की तपो भूमि है, इसलिए उन्हें विशेष लगाव है, और उन्हें लगता है उनका इस पावन भूमि से जन्म-जन्म का नाता है।