प्रदेश

4 दिसम्बर को आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३० नवंबर ;अभी तक ;   प.पू. जैन आचार्य श्री अशोक सागरसूरिश्वजी म.सा. की प्रेरणा व मार्गदर्शन से चन्द्रपुरा मेन रोड़ पर निर्मित श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम व उसमें निर्मित सर्पाकार जिनालय में 72 इंची श्री उवसग्गहरं पार्श्वनाथ जैन मंदिर महान आचार्य श्री आर्यरक्षित सूरि मंदिर की प्रथम ध्वजारोहण कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। दिनांक 30 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित इस पंचाहिका महोत्सव के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयेाजन होने जा रहा है। दिनांक 4 दिसम्बर बुधवार को पंचाहिका महोत्सव के पंचम दिवस प्रातः 8.30 बजे सत्तरभेदी पूजन होगा। इसके बाद प्रातः 11 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजा चड़ाई जायेगी। ध्वजारोहण समारोह के बाद प्रातः 11.30 बजे श्री संघ से जुड़े परिवारों का सधर्मी स्वामी वात्सल्य होगा। ध्वजा व स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी राजेन्द्र नानालाल सुराणा परिवार, बापूलाल नाथुलाल संचेती परिवार, पिंकेश कुमार शांतिलालजी जरक परिवार व शांतिलाल चंदनमल लोढ़ा (हिम्मत होम इण्डस्ट्रीज) परिवार रहेंगे।
                                         30 नवम्बर शनिवार को प्रांरभ हो चुके इस पंचाहिका महोत्सव में प.पं. आचार्य श्री जिन सुंदर सूरिश्वरजी म.सा. व प.पू. आचार्य श्री धर्मबोधि सूरिश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 13, प.पू. साध्वीजी शीलमाला श्रीजी आदि ठाणा 2 की पावन निश्रा रहेगी। दिनांक 1 दिसम्बर रविवार को प्रातः 8.30 बजे आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम पर प्रभुजी की प्रतिमा के अठारह अभिषेक होंगे। 2 दिसम्बर सोमवार को प्रातः 8.30 बजे श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन का आयोजन होगा। 3 दिसम्बर मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे 108 पार्श्वनाथ महापूजन का आयोजन होगा। श्रीसंघ से जुड़े परिवारों से आग्रह है कि इन सभी कार्यक्रमों में शामिल होवे।

Related Articles

Back to top button