प्रदेश

राजसी ठाठ से निकाली मातोश्री की पालकी, अहिल्योसव कार्यक्रम : विधायक, एसडीएम ने किया पूजन, लगाया नारा 

आशुतोष पुरोहित
    खरगोन २  सितम्बर ;अभी तक ;   खरगोन में अहिल्योसव कमेटी द्वारा  देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि पर पालकी यात्रा नकाली गयी। विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार ने पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने देवी अहिल्याबाई के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा व यात्रा की अगवानी भी की। एसडीएम  श्री भास्कर गाचले व अन्य गणमाजनों ने पूजन कर जयकारा लगाया।
                                  कमेटी अध्यक्ष श्री अनिल कोकणे ने बताया कि मातोश्री अहिल्याबाई की पुण्यतिथि पर विगत चार दिवस से कार्यक्रम किया जा रहे हैं। रविवार को रैली का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न समाजजनो, एनसीसी, स्काउट गाइड सहित अन्य स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए। यात्रा उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से शुरू हुई। राजसी ठाठ से निकली पालकी पोस्ट ऑफिस चौराहा, सराफा बाजार, सिद्धनाथ मंदिर, झंडा चौक, भावसार मोहल्ला से होती हुई कुंदा नदी स्थित महाकाल मंदिर पहुंची। यहाँ विशेष पूजा अर्चना के साथ आरती हुई। इस दौरान पूर्व विधायक श्री बाबूलाल महाजन, कमेटी संरक्षक कल्याण अग्रवाल, दिगंबर बागड़े, दिलीप कर्पे, रणजीत डंडीर, देवेंद्र पाठक, विनोद सकुंडे, समाजसेवी मनोज रघुवंशी, राजेश रावत, वीना जायसवाल, नंदा कराले, स्नेहलता लाण्डगे,  सोपानराव पवार, कमेटी उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, पवन बिल्लोरे, सचिव पारिंन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, संयोजक योगेश वाघ, संयुक्त सचिव मुरलीधर खोड़े सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के गणमान्यजन मौजूद रहे।
सामाजिक संस्थाओं ने किया स्वागत
   पालकी यात्रा का स्वागत जम्बू ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय मराठा समाज, सकल हिन्दू सामाजिक संगठन, दशोरा समाज, अहीर यादव समाज आदि सामजिक संगठनों ने किया।

Related Articles

Back to top button