प्रदेश

अमरवाड़ा उपचुनाव मैं बीजेपी के प्रत्याशी राजा कमलेश शाह 3027 वोटो से जीते

महेश चांडक

छिंदवाड़ा १३ जुलाई ;अभी तक;  आज पी जी कॉलेज में अमरवाड़ा उपचुनाव के परिणाम घोषित हुए जिसमे अमरवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी राजा कमलेश शाह को 83105, कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह 80078 एवम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावन भलावी को 28723 वोट मिले है इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह 3027 वोटो से विजय होकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया है वही नोटा को 3403 वोट मिले है
                            बीजेपी प्रत्याशी राजा कमलेश शाह ने विजय होने के बाद कहा की ये अमरवाड़ा की जनता की जीत है अमरवाड़ा मैं विकास के कार्य नहीं रुकेंगे
                        कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने कहा की हमने रिटर्निंग ऑफिसर को री काउंटिंग के लिए आवेदन किया था लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया है वही उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है
                           गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी देवरावन भलावी ने कहा की मुझे 28 हजार से ज्यादा वोट मिले है मैं खुश हूं लगातार मैं अमरवाड़ा के विकास कार्यों के लिए आवाज उठाते रहूंगा और अमरवाड़ा की समस्याओं की ओर प्राथमिकता से कार्य करूंगा भाजपा ने शराब और पैसे के बल पर चुनाव जीता है
                               जिला निर्वाचन अधिकारी शिलेंद्र सिंह ने बताया की मतगणना शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया की मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे
    सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा की भाजपा पर जनता ने विश्वास जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की योजनाओं के विकास की कमी अमरवाड़ा मैं नहीं आयेगी

 


Related Articles

Back to top button