प्रदेश

अब आँगनवाडी केन्द्रों में सहायिकाओ के माध्यम से नास्ता एवं गर्म पका भोजन किया जायेगा प्रदान, स्वःसहायता समूहो की व्यवस्था खत्म

दीपक शर्मा

पन्ना १५ जुलाई ;अभी तक; जिले के आगनवाडी केन्द्रो मे अध्ययनरत बच्चो के लिए अभी तक शासन की व्यवस्था के अनुसार स्थानीय स्तर पर स्वःसहायता समूहो द्वारा नास्ता एवं भोजन दिया जाता था। उक्त व्यवस्था को संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में समाप्त कर दिया गया है तथा अब बच्चो के लिए आंगनवाडी केन्दो की सहायिकाओ को ही भोजन एवं नास्ता देने की जिम्मेवारी दी गई है।

ज्ञात हो कि समूहो द्वारा लगातार बच्चो को पोषण आहार देने मे लापरवाही बरती जाती थी। जिसके चलते यह व्यवस्था की गई है। जहां एक ओर उक्त व्यवस्था से प्रदेश के लाखो स्वःसहायता समूह बंद हो जायेगें वहीं दूसरी ओर उक्त समूहो में भोजन पकाने वाले लाखो रसोईया महिलाए बेरोजगार हो जायेगी। फिलहाल शासन द्वारा जो निर्णय लिया गया है। उसके पीछे क्या कारण है, यह भविष्य के गर्त में है।

Related Articles

Back to top button