प्रदेश

शांतिधाम के लिए मनरेगा योजना से करोड़ो रूपये खर्च उसके बावजूद गरीबो को नही मिल रही अंतिम संस्कार के लिए जगह

दीपक शर्मा

पन्ना २५ सितम्बर ;अभी तक ;  केन्द्र सरकार द्वारा जहां एक ओर मनरेगा योजना पर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहें है। जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे शांतिधाम, खेल मैदान, सुदूर सड़क सहित अनेक निर्माण कार्य किये जा रहें है। वहीं दूसरी ओर उक्त योजनाओं का लाभ आम गरीबो को नही मिल रहा है।

इसी प्रकार का मामला पन्ना जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटवां कला का सामने आया है। उक्त ग्राम पंचायत अन्तर्गत एक गरीब व्यक्ति भईया लाल चौधरी का निधन हो गया था। जिसका अतिंम संस्कार किया जाना था, लेकिन उक्त बेचारे गरीब को अतिंम संस्कार के लिए शांति धाम नसीब नही हुआ। क्योकि उक्त शांतिधाम की जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा गरीब लोगो को अतिंम संस्कार करने को मना दिया जाता है। जब इस प्रकार का घटना क्रम घटित हुआ तो, परिजनो द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय पंहुचकर परिषर मे ही अतिंम संस्कार करने की घोष्णा कर दी। जिसकी सूचना मिलने पर सरपंच, सचिव ग्राम पंचायत कार्यालय पंहुचे तथा उनके अतिंम संस्कार के लिए अन्य स्थान पर व्यवस्था करने की बात कही गई। ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में शांति धाम के नाम पर राशि खर्च कर दी गई। जबकी शांतिधाम अनेक स्थानो पर बनें ही नही है। जहां एक ओर भाजपा की केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा विकास का झूठा राग अलापा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आम लोगो को मृतको के शव जलाने के लिए जमीन तक नसीब नहीं हो रही है। इसके साथ ही मूल भूत सुविधाओं से अनेक ग्राम बंचित है, विकास का ढिडौरा प्रचार प्रसार कागजामें में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button