प्रदेश

जिला चिकित्सालय मंदसौर में डिजिटल डायरेक्ट रेडियोग्राफी मशीन इंस्टाल क़र चालु की गई

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १३ जून ;अभी तक;  इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय मंदसौर में अत्याधुनिक डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन (डीआर एक्सरे सिस्टम) इंस्टॉल हुई है, जो कि पूर्णतः कंप्यूटराइज्ड मशीन है, जिसमें हितग्राहियों, मरीजों को कम समय में, अत्यंत कम हानिकारक विकिरण उत्सर्जन करेगी और मरीजों की जांच भी सरल, सुगम होकर उत्कृष्ट गुणवत्ता की होंगी।
                            उक्त मशीन जिला चिकित्सालय के एक्स रे विभाग में आरएमओ सर व एक्सरे विभाग के समस्त स्टाफ की उपस्थिति मे विधि विधान से पूजन कर सेवा की शुरुआत की गई है।
मशीन के शुरू होने से लाभ-
                                डी.आर. मशीन पूर्णतः कंप्यूटराइज्ड मशीन है जो कि अत्याधुनिक नवीन तकनीकों से लेस है, जो कि अल्प समय में अत्यंत कम विकिरण उत्सर्जन करेगी जो कि मरीजों, परिजनों, स्टाफ के स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगी।
मशीन में एक्स रे कैसेट का उपयोग नहीं किया जाएगा, बल्कि  मशीन में ही सारे अतिरिक्त उपकरण संयुक्त रूप से फिट रहेंगे जो कि समय की बचत करेंगे। मशीन से एक्स-रे की जटिल जांच प्रक्रिया अब सुगम हो जाएगी।मशीन समस्त प्रकार की जांच करने में सक्षम होगी, जिससे अस्पताल में चिकित्सा निदान में सुगमता हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button