प्रदेश
ओंकारेश्वर बांध के सात गेट खोले गए
-
-
मयंक शर्मा
खंडवा २५ अगस्त ;अभी तक ; नर्मदा घाटी के जिले के दो बांधों में से डाउन स्स्टीम ं के ओंकारेश्वर बांध के 23 गेटों में से 7 गेट आधा मीटर खोलकर 3096 क्यूमेक्स पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है, । इस मानसून सत्र में दूसरी बार गेट खोले गये है। । 2024 में ओंकारेश्वर बांध के गेट दूसरी बार रविवार को खोले गए हैं। इसके पहले अगस्त के पहले पखवाड़े में 18 गेट खोले गए थे।
बांध प्रबंधन श्री द्विवेदी ने बताया कि ओंकारेश्वर बांध से 8 टरबाइनों को संचालन कर 520 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा था, लेकिन टरबाइन से बांध का जलस्तर कंट्रोल नहीं होने के बाद आज बांध के गेट खोलने पड़े। इससे नर्मदा नदी ओंकारेश्वर से नीचे वाले भाग उफान पर आ गए हैं। ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन ने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के निचले हिस्से में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।पिछले दो दिनों से अंचल व आसास के जिला में नर्मदा के ऊपर क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात का पानी इंदिरा सागर बांध से बिजली उत्पादन से डिस्चार्ज जल भी छोड़ा जा रहा है, । ओंकारेश्वर में बने बांध पूरी क्षमता 196.13 मीटर के नजदीक जलभराव को देखते हुये आज रविवार को 7 गेट खोले गए हैं। लगातार बारिश के बाद गेटों की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। प्रशासन ने भी धार, धामनोद, महेश्वर, मंडलेश्वर, बड़वानी सनावद, बड़वा, ओंकारेश्वर, मोरटक्का, खेड़ीघाट, खेड़ी घाट में एसडीआरएफ और एनडीआरफ को तैनात कर दिया है। इधर, ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ने के बाद ओंकारेश्वर नगर के सभी घाटों से लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। लगातार खंडवा कलेक्टर अनूपकुमार सिंह व एसपी मनोज राय नर्मदा नदी की बाढ़ पर नजर बनाए हुए हैं।
-