प्रदेश

खंडवा में रूकरूककर बारिश ;ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर डैम के गेट जल्द ही खोले जा सकते

मयंक शर्मा

खंडवा ५ अगस्त ;अभी तक;  खंडवा में रूकरूककर बारिश हो रही है।  नर्मदा घाटी के जिले के द्वय बाध्ंा इंदिरा सागर व ओंकारेश्वर के पेट अभी खाली है लेकिन अप सट्ीम में  घाटी के बरंगी और तवा बांध के  गेट  खोल दिए जाने से यहां आवक बढी है। शुक्रवार से तवा डैम के 9 और बरगी के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे यहा जलस्तर भी लगातार बढ़ने लगा है।

निमाड़ के पूर्वी अंचल में भी रविवार र्को  करीब 10 घंटे की हल्की बारिश के बाद खंडवा जिले के पुनासा तहसील स्थित इंदिरा सागर बांध के जलाशय में भी 350 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी भर चुका है, जिसके चलते अब  बांध का जलस्तर 258.25 मीटर तक हो गया है।  इंदिरा सागर बांध कीी निर्धारित उंचाई 262.13 मीटर है। एंव इंदिरा सागर जलाशय की जल भराव क्षमता कुल 9750 एमसीएम है। इसके चलते अभी यह करीब एक तिहाई 3409 एमसीएम खाली है। नर्मदा कंटोल अथारिटी के अनुसार  इंदिरा सागर बांध को अगस्त माह तक मात्र 260 मीटर तक ही भरने की छूट है। इससे ऊपर लेवल होने पर बांध के गेट खोले जा सकते हैं।

जिले मेें अब तक 408एमएम बारिश हो चुकी है। जिले में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस तरह की बारिश खेतों के लिए अमृत वर्षा मानी जाती है,। मौसम वैज्ञानिक बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मानसून शुरू होने से लेकर खंडवा जिले में अब तक 808 एमएम के मुकाबले 408 एमएम बारिश हो चुकी है।

बांध के लिये मप्र सरकार के सााझा से आकार ले गये उपक्रम नर्मदा हाईड्ो इलेक्ट्कि कारपारेशन यान एनएचडीसी  के प्रबंधक ने बताया कि इंदिरा सागर  और ओंकारेश्वर बंाध आठों टरबाइन  जिनकी क्षमता क्रमशः 1 हजार व 520 मेगावाट है से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, ।इंदिरा सागर से बिजली उत्पादन कर 1840 क्युमेक्स पानी की निकासी हो रही है यह आवक ओंकारेश्व बांध का जलस्तर में पहुंचता है।  ओंकारेश्वर बांध का जल स्तर भी लगातार बढ़ने लगा है। जो कि सोमवार ाको  195.1 मीटर तक पहुंच चुको है।  ओम्कारेश्वर बांध की जल भराव क्षमता कुल 196.60 मीटर है।
प्रबंधक ने बताया कि जलस्तर बढा तो  ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर डैम के गेट जल्द ही खोले जा सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button