प्रदेश

आकाशीय बिजली गिरने से माँ बेटी की मौत : आठ घायल 

रवींद्र व्यास
छतरपुर १४ अगस्त ;अभी तक ;  यहाँ  से 70 किमी दूर भगवां थाना क्षेत्र  के बरेठी गांव में आकासीय बिजली गिरने से आदिवासी मां  बेटी की मौत हो गई । इस घटना  मे8 अन्य आदिवासी मजदूर घायल हो गए । घायलों में 7 महिलाएं और एक पुरुष है।
                                  घटना के संबंध मे घायल मानिक लाल आदिवासी (38 ) ने बताया कि वे सभी मजदूर भगवत लोधी बरेठी के खेत मे मूंगफली की निदाई करने गए थे।  आज बुधवार को  दोपहर 3:30 बजे अचानक तेज बारिश होने लगी जिससे सभी मजदूर  श्यामर वृक्ष के नीचे खड़े हो गए । अचानक आकाशीय बिजली तेज तड़क के साथ पेड़ पर गिरी। जिससे सभी मजदूर घायल हो गये जिसमे  दो महिलाओं की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घायलों को इलाज हेतु  सिविल अस्पताल बड़ामलहरा लाया गया।
                               बड़ामलहरा अस्पताल के डा. के.पी.बमोरैया ने  काशीबाई पत्नी तुलसी आदिवासी (42)वर्ष एवं उसकी पुत्री कविता पुत्री तुलसी आदिवासी (16) वर्ष को मृत घोषित कर दिया ।घायलों को प्राथमिक  उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया।घायलों में श्रीमती भगवती बाई आदिवासी (30 ) श्रीमती मल्लो आदिवासी ( 26 ) श्रीमती पार्वती आदिवासी (28 ) ,श्रीमती पार्वती आदिवासी  (55 ) ,श्रीमती नर्मदा आदिवासी  (18 ) मानकुवंर  आदिवासी (30 ) श्रीमती माया आदिवासी  (47)  इनके साथ एक पुरुष भी घायल है। श्री मानक आदिवासी (38 )वर्ष  सभी आठो घायलों मे चार को पहले रैफर किया गया जबकि चार को देर रात जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया  है ।
                                   घटना की जानकारी लगते ही बड़ामलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल अस्पताल पहुंचे । उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को  प्रशासन द्वारा 4 _ 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है ।

Related Articles

Back to top button